बस्सी के जंगलों में बघेरा आने से गांव में डर का माहौल टोक

निवाईउपखण्ड के ग्राम बस्सी में बीते कुछ दिनों से बघेरा आ जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया हैं। वन विभाग के लापरवाह कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्यवाही नही करने से विभाग के विरूद्ध ग्रामीणों में रोष पनप रहा हैं।

ग्राम के भंवानी शंकर पोशवाल ने बताया कि ग्राम बस्सी में बीते एक सप्ताह से गांव के जंगल में पद चिन्हों के आधार पर बधेरा आने की सूचना से वन विभाग के स्थानीय कार्मिको को अवगत करवा दिया था। अब तक जंगली जानवर ने दो तीन जानवरों का शिकार भी कर चुका हैं। जिसकी जानकारी भी वन विभाग के कार्मिकों को हैं लेकिन विभागीय कार्मिक कार्यवाही के लिए शायद किसी जनहानि का इन्तजार कर रहे हैं।पोसवाल ने बताया कि सूचना देने के लिए निवाई रैंज कार्यालय पहुंचे तो वहाँ कोई कार्मिक नहीं मिला। जबकि वन विभाग के कार्मिक को जानकारी दी तो कार्मिक द्वारा कहा गया कि बधेरा आ गया है तो मै क्या करू। रात को फोन किया तो ठीक नही होगा। जब इस संबंध में रेंजर से बात करने की कोशिश की तो उन्होने फोन ही नहीं उठाया।

उन्होने बताया कि गांव में अब तक जंगली जानवर ने दो तीन जानवरों को अपना शिकार बना लिया हैं तथा ग्रामीण सारी सारी रात जगकर अपनी जान की परवाह किये बगेर अपने कीमती पशुधन की रखवाली करने लगे हैं।

The post बस्सी के जंगलों में बघेरा आने से गांव में डर का माहौल टोक appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%98%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%2598%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।