हत्या में संलिप्त अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हो गए थे फरार-प्रयागराज

प्रयागराज शंकरगढ़

फरार चल रहे अभियुक्त शंकरगढ़ पुलिस के गिरफ्त में

हत्या में संलिप्त अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हो गए थे फरार

आज शंकरगढ़ पुलिस ने दोनों वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा

नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल एवं ऑपरेशन बाज के तहत आज थाना प्रभारी शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडे व उनकी पुलिस टीम के द्वारा हत्या के दो वांछित अभियुक्तों को मौहरिया मोड़ जूही से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि थाना शंकरगढ़ के गांव मौहरिया में दिनांक 7/8 जून 2020 को घर के बाहर सो रहे महेश दत्त तिवारी की साबर से मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी जिस के संबंध में मृतक के पुत्र सुरेंद्र दत्त तिवारी द्वारा थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज पर मुकदमा अपराध संख्या 179/220 धारा 302 भा०द०वि० पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडे के द्वारा की जा रही थी।

आपको बताते चलें कि उस समय घटनास्थल पर तत्काल उच्च अधिकारियों द्वारा पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ को निर्देशित किया गया था घटना का उसी दिन पर्दाफाश करते हुए मुख्य अभियुक्त अवधेश सिंह पटेल उर्फ भक्कू पुत्र गंगा प्रसाद पटेल निवासी मौहरिया थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त साबर बरामद कर लिया गया था तथा घटना में सन लिप्त अभियुक्त सुभाष सिंह पटेल पुत्र रामपाल पटेल निवासी धरी थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज व अभियुक्त अवधेश सिंह की पत्नी शीला निवासी मौहरिया थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे जिन्हें आज थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडे द्वारा गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 179/2020 धारा 302/120 बी/34 भा०द०वि० पंजीकृत के तहत माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडे कांस्टेबल विवेक कुमार कांस्टेबल मोनू वह महिला कांस्टेबल लक्ष्मी थाना शंकरगढ़ प्रयागराज रहे।

The post हत्या में संलिप्त अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हो गए थे फरार-प्रयागराज appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।