व्यापार मंडल ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली सवाई माधोपुर

गंगापुर सिटी व्यापार मंडल के तत्वाधान में शनिवार को शहर के मुख्य बाजारों में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत पुरानी अनाज मंडी स्थित सीताराम के मंदिर से विधायक रामकेश मीणा द्वारा की गई।

व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी रमेश भौड़ ने बताया कि जन जागरण रैली में समस्त व्यापारियों ने करोना माहमारी के बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए, करोना माहमारी के बचाव के लिए ‘‘कोरोना हारेगा, गंगापुर जीतेगा’’ ‘‘बदलकर अपना व्यवहार, कोरोना पर करें प्रहार’’ ‘‘हमको घर पर रहना है, अगली पीढ़ी को बचाना है’’ ‘‘करोना से डरें नही, मास्क लगाकर चलना है’’ आदि नारों से लिखी तख्तियां हाथ में लेकर चल रहे थे। जन जागरण रैली का जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। विधायक मीना ने बीच-बीच में सम्बोधित करते हुए शहर के समस्त आमजन से आव्हान किया कि इस करोना माहमारी के बचाव हेतु हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशानुसार दो गज की दूरी बनाये रखें, मुह पर मास्क लगायें, साबुन से बार-बार हाथ धोऐं, सेनेटराइज करें और सभी निर्देशों की पालना करें, हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। रैली सीताराम के मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजारों में होती हुई बालाजी चैक पहुंच कर वापस नया बाजार में होकर पुरानी अनाज मंडी पहुंची।

रैली में व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद गुप्ता, मंत्री सुनील कुमार खूंटामार, कोषाध्यक्ष महेश धौलेटा, सुनील अतेवा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल नारोली, कृष्ण कुमार गोयल कुबेर मेडिकल, गिरधारी ठेकेदार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, मुकेश शर्मा देहात, सुरेंद्र मित्तल, मुकेश सागवान के अलावा साथ में सैंकड़ों की संख्या में व्यापारीगण, प्रशासन के समस्त अधिकारी, वरि. कांग्रेसी कैलाशचन्द मीना, रामराज काड़ा, छोटेलाल सैनी, विजय ठाकुरिया, वैद्य कालूराम मीना, आदि सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मंडी के सभी व्यापारी दलाल पल्लेदार आदि शामिल थे।

The post व्यापार मंडल ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।