एसपी ने अवैध बजरी खनन और परिवहन रोकने के लिये थानेदारों को अधिक सक्रिय रहने के निर्देश दिए

एसपी ने अवैध बजरी खनन और परिवहन रोकने के लिये थानेदारों को अधिक सक्रिय रहने, एसडीएम के निर्देशन में साझा कार्रवाई करने के निर्देश दिये

सवाई माधोपुर, 29 जून। जिला स्तरीय अवैध खनन रोक समिति की सोमवार सुबह आयोजित बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली तथा अवैध बजरी खनन और इसके परिवहन को रोकने के लिये किये गये उपायों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक ने सभी एसएचओ को निर्देश दिये कि जब्त ट्रैक्टर और बजरी को थाना परिसर में ले जाने के लिये समय पर ड्राइवर और वाहन उपलब्ध हो, इसके लिये थानावार उपलब्ध कॉंट्रैक्ट मशीनरी और ड्राइवरों का पूल तैयार करें, इनकी फोन डाइरेक्टरी तैयार करें। उन्होंने बताया कि अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिये स्थानीय खुफिया तंत्र को पूर्ण अलर्ट के मोड पर रखें। कोई भी कार्रवाई करें तो यथासम्भव स्थानीय एसडीएम के नेतृत्व में करें और खान विभाग के सहायक अभियन्ता को भी साथ रखें ताकि मौके पर ही पूरी कानूनी प्रक्रिया सम्पन्न हो, अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 28 फरवरी से अब तक जिले में पुलिस ने राजस्थान पुलिस एक्ट में 27 ट्रैक्टर मय ट्रॉली और 4 डम्पर जब्त किये गये। मोटरवाहन एक्ट में 56 वाहन जप्त किये गये। 31 व्यक्तियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 में कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त संयुक्त कार्रवाई में 20 ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त किये गये। बैठक में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत, सवाईमाधोपुर ग्रामीण क्षेत्र के उप अधीक्षक राकेश राजौरा, सिटी उप अधीक्षक नारायणलाल तिवाडी, सभी एसएचओ उपस्थित रहे।

The post एसपी ने अवैध बजरी खनन और परिवहन रोकने के लिये थानेदारों को अधिक सक्रिय रहने के निर्देश दिए appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25a7-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता