परिवहन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई-गंगापुर सिटी

आज पुलिस प्रशासन द्वारा लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड गंगापुर सिटी वजीरपुर एवं बामनवास में 207 मोटरसाइकिल चालकों को पाबंद किया गया एवं 12 मोटरसाइकिल चालकों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की। साथ ही 36 फोर व्हीलर वाहन चालकों को पाबंद किया गया। दो व्यक्तियों को लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर पाबंद किया तथा तीन व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए। आज एडीएम नवरत्न कोली एसडीम विजेंद्र मीणा डिप्टी एसपी किशोरी लाल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा गंगापुर सिटी के साथ-साथ वजीरपुर उपखंड क्षेत्र का भी दौरा किया गया और इस दौरान लोगों से लॉक डाउन की पालना करने की अपील की गई। लोगों से समझाइश की गई कि लॉक डाउन उनके एवं उनके परिवार जन के हितों के लिए ही है और ऐसे में वे लॉक डाउन का उल्लंघन कर खुद एवं परिवार के लोगों का स्वास्थ्य खतरे में डाल रहे है। कोरोना वायरस घर में नहीं फैलता है वह बाहर से ही आता है। अतः समस्त आमजन से अपील की जाती है कि वे लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करें। एडीएम नवरत्न कोली ने आमजन से यह भी अपील की कि वे खाद्यान्न वस्तुओं का जैसे दाल सब्जी का आवश्यकतानुसार उपयोग करें एवं जहां पहले हर समय ताजा सब्जी सब्जी मंडी से ले जाकर बनाते थे अब दो-तीन दिन की सब्जी एक बार में ही खरीद सकते हैं। सब्जी मंडी में मिलने वाली सब्जियों के अलावा कई प्रकार की दाल राजमा आलू प्याज जो सब्जियां कई दिनों तक सुरक्षित रह सकती है इनका भी उपयोग किया जा सकता है जिससे बार-बार बाहर नहीं निकलना पड़े क्योंकि आप जितनी बार बाहर जाओगे उतनी ही अधिक संभावना कोरोना वायरस कि आपके घर में प्रवेश करने की संभावना बढ़ जाएगी। अतः समस्त आमजन से बच्चों बुजुर्ग युवा सभी से विनम्र अपील की जाती है कि वे अपने घरों में ही रहे एवं लोक डाउन का कड़ाई से पालन करें अन्यथा निजी वाहन मोटरसाइकिल फोर व्हीलर से जो भी व्यक्ति बाहर सड़क गली मोहल्ले में दिखाई देगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जावेगी।

The post परिवहन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई-गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc%25e0%25a5%2580

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।