2 करोड़ 74 लाख रुपए की मशीन जल्द आएगी भीलवाड़ा

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में हो सकेगी कोरोना की जांच

2 करोड़ 74 लाख रुपए की मशीन जल्द आएगी भीलवाड़ा

भीलवाड़ा – मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा के लिए राहत की बड़ी खबर आयी है। यहां के कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए कुछ दिनों के बाद सैंपल अब जयपुर नहीं भेजने होंगे। भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में ही इन सैम्पलों की जांच संभव हो जाएगी। इसके लिए 2 करोड़ 74 लाख रुपए की मशीन जल्द भीलवाड़ा पंहुचेगी। 

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजन नन्दा ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा ने पिछले दिनों भीलवाड़ा प्रवास के दौरान यहां की गंभीर हालात को देखते हुए इस जांच मशीन को भीलवाड़ा में लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद हाल ही में राज्य सरकार की ओर से इस मशीन की खरीद के लिए 2 करोड़ 74 लाख रुपए का बजट जारी किया है। मशीन खरीदने का आर्डर जारी हो चुका है। जल्द ही इस मशीन को खरीदकर भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जायेगा। मशीन रखने के लिए मेडिकल कॉलेज में ही अलग से व्यवस्था की जा रही है। मशीन के स्थापित होते ही अनुभवी टेक्नीशियन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भीलवाड़ा के कोरोना के सैम्पलों की जांच करेंगे। इससे समय व परिवहन खर्च की भी बचत होगी और जल्द से जल्द रिपोर्ट मिल जाएगी। जिससे उपचार भी जल्दी ही प्रांरभ हो सकेगा।

The post 2 करोड़ 74 लाख रुपए की मशीन जल्द आएगी भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/2-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a5%9c-74-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=2-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a5%259c-74-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2596-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।