क्रियेटिव लीडर आॅफ द ईयर अवार्ड-भीलवाड़ा जिले की 25 प्रबुद्ध माहेश्वरी महिलाओं को दिया जायेगा भीलवाड़ा

क्रियेटिव लीडर आॅफ द ईयर अवार्ड-भीलवाड़ा जिले की 25 प्रबुद्ध माहेश्वरी महिलाओं को दिया जायेगा

भीलवाड़ा – मूलचन्द पेसवानी

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की पूरे देश में फैली हुई 82 जिला शाखाओं के माध्यम से प्रत्येक जिले में प्रबुद्ध महिलाओं का सम्मान किया जायेगा।

क्लब राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी के नैतृत्व में भीलवाड़ा जिले की जिन 25 प्रबुद्ध माहेश्वरी महिलाओं को क्रियेटिव लीडर आॅफ द ईयर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया जा रहा हैं, उनके नामों की घोषणा कर दी है। उनके नाम इस प्रकार से है-मधु जाजू, सुमन बाहेती, रीना डाड, शोभा भदादा, सीमा कोगटा, शिखा भदादा, मनोरमा काल्या, वीणा राठी, अनिला अजमेरा, मानकंवर काबरा, वन्दना नवाल, साधना मेलाणा, वन्दना चैखड़ा, वन्दना बाल्दी गंगापुर, गीता लाठी बनेड़ा, विष्णु माहेश्वरी जहाजपुर, गीता काबरा माण्डल, विमला बेन चेचाणी कोट रायपुर, आशा पटवारी माण्डल, स्नेहलता अजमेरा करेड़ा, सुभद्रा हेड़ा शाहपुरा, मन्जू मन्डोवरा हमीरगढ़, इन्दिरा झंवर माण्डलगढ, रेणु मारू शाहपुरा, हेमबाला मून्दड़ा जहाजपुर, विनीता अजमेरा शाहपुरा, रेखा मरोठिया रायला शामिल है। 

इन सभी महिलाओं को मदर्स डे 10 मई 2020 को भीलवाड़ा में समारोह पूर्वक क्रियेटिव लीडर आॅफ द ईयर अवार्ड 2020 प्रबुद्ध नारी शक्ति सम्मान भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

The post क्रियेटिव लीडर आॅफ द ईयर अवार्ड-भीलवाड़ा जिले की 25 प्रबुद्ध माहेश्वरी महिलाओं को दिया जायेगा भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%86%e0%a5%85%e0%a4%ab-%e0%a4%a6-%e0%a4%88%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%85/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2586%25e0%25a5%2585%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%2588%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2585

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।