कोरोना महामारी के समाप्त होने की हो रही कामना भीलवाड़ा

हरी शेवा आश्रम में 21 दिवसीय अनुष्ठान जारी, 

कोरोना महामारी के समाप्त होने की हो रही कामना

 भीलवाड़ा- मूलचन्द पेसवानी 

हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में स्थित श्री हरि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के नेतृत्व में कोरोना महामारी को समाप्ति की कामना पूर्ण करने के लिए दिनांक 25 मार्च 2020 बुधवार चैत्र नवरात्र, हिन्दू नववर्ष से 21 दिवसीय अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया है। बुधवार दिनांक 15.04.2020 को शीतला पूजन के साथ भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस से आयी आपदा की समाप्ति की कामना के साथ पूर्ण किया जाएगा। श्री हरि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8 बजे तक रूद्राभिषेक, सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं सांय 4 बजे से 7 बजे तक नवचण्डी दुर्गा पाठ आचार्य पण्डित सत्यनारायण शर्मा दीपक शास्त्री प्रदीप शास्त्री उदयलाल शास्त्री मदनलाल शास्त्री पाँच ब्राह्मणो द्वारा चल रहा है। इस अनुष्ठान में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के साथ आश्रम के संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविन्दराम भी विश्व कल्याण के लिए सम्मिलित हो रहे है। हरीशेवा उदासीन आश्रम के समस्त भक्तों की भावना भी इस अनुष्ठान में सम्मिलित है। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के अनुसार यही समय है जब ’’सुख चाहो तो सेवा करो सुख चाहो तो सुमिरन करो’’ के मूल मंत्र पर हम सभी सेवा और सुमिरन करके सभी के सुखमय जीवन की मंगलकामना करे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत देश व विश्व शान्ति के लिए हर मनुष्य का कर्तव्य है कि वो अपने सामथ्र्य अनुसार तन मन धन से सेवा जरूर करे।

The post कोरोना महामारी के समाप्त होने की हो रही कामना भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%a4/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।