होम आईसोलेट में बरतें सावधानी, घटायें संक्रमण का खतरा -सीएमएचओ

होम आईसोलेट में बरतें सावधानी, घटायें संक्रमण का खतरा -सीएमएचओ 

अभी तक लिये गये 33 सैंपल में से 24 नैगेटिव, जिलेभर में 1634 लोग होम आईसोलेट 

करौली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से कोरोना वायरस से निपटने में लगा हुआ है जहां एक ओर विदेश, अन्य राज्य व जिलों से आने वालों पर विभाग की पैनी नजर गढी हुई, वहीं क्षेत्र में विभागीय कार्मिक घरों का सर्वे कर बचाव एवं सर्तकता गतिविधियों से आमजन को अवगत करा रहे हैं। सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने होम आईसोलेट कोरोना संदिग्धों से चिकित्सकीय सलाह एवं सर्तकता का ईमानदारी से पालन करने की अपील कर जन समुदाय को संक्रमण मुक्त रखने की अपेक्षा जताई है। 

सीएमएचओ डाॅ. मीना ने बताया कि जिलेभर में बचाव जागरूकता एवं सावधानियां आमजन द्वारा बरतने की वजह से एक भी कोरोना पाॅजीटिव केस नहीं मिला है जबकि ओपीडी दौरान 33 सैंपल लिये गये ,जिनमें से 24 सैंपल नैगेटिव आये हैं वही 9 जांच प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने बताया कि विदेश, अन्य राज्य व जिलों से आने वाले 1634 लोगों की स्क्रीनिंग कर होम आईसोलेट किया है। जबकि 272 मेडिकल टीमें नियमित किये जा रहे घर-घर सर्वे में 1,48,583 घरों तक पहुंची है जिनमें 5,95,286 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। सर्वे में 11788 लोग आईएलआई (खांसी, जुकाम, बुखार) से ग्रसित पाये गये लेकिन इनकी ट्रेवल हिस्ट्री एवं कोरोना संक्रमित से संपर्क नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि 9 आरबीएसके टीमों द्वारा अभीतक 1368 की स्क्रीनिंग की है तथा टीमें होम आईसोलेट लोगों से नियमित संपर्क कर संक्रमण स्थिति देख रही हैं।

उन्होंने बताया कि होम आईसोलेट (घर पर अलग रहने की स्थिति) दौरान घर पर अलग हवादार कमरे में रहें एवं अपने बिस्तर, बर्तन तौलिया एवं शौचालय का अन्य परिजनों का साथ साझा न करें, परिजनों से मेलमिलाप से परहेज करते हुए गर्भवती महिलाओं, बुर्जग, बच्चों एवं कैंसर, बीपी, रक्तचाप की दवा लेने दूर रहें। अपने मुंह पर मास्क लगाकर बातचीत करें एवं देखभाल करने वाले परिजन को संक्रमण मुक्त रखने का यथासंभव प्रयास करें। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेट घर से बाहर न निकले यदि वह जनसमुदाय एवं आम रास्तों पर मिलता है तो संक्रमण फैलाव रोक हेतू कार्यवाही की जा सकती हैं।

The post होम आईसोलेट में बरतें सावधानी, घटायें संक्रमण का खतरा -सीएमएचओ appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%ae-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b5/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2588%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता