पुलिस ने लॉक डाउन में 9 जनों को शांति भंग में किया गिरफ्तार भीलवाड़ा

पुलिस ने लॉक डाउन में 9 जनों को शांति भंग में किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा -मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा के भीमगंज थाना पुलिस ने कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन तथा धारा 144 की पालना को लेकर आवारा घूमते 9 लोगो को आज शांति भंग में गिरफ्तार किया | 

    भीमगंज थाना प्रभारी सतीश चोधरी ने बताया कि भीमगंज थाना सर्किल में कोरोना वायरस के चलते थाना सर्कल में लॉक डाउन तथा धारा 144 की पालना में आज आवारा घूमते 9 जनों को गिरफ्तार किया गया | इस दोरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद तासीफ वल्द मोहम्मद हनीफ मुल्तानी 34 साल निवासी जुनावास भीलवाडा, मोहम्मद मुनिक वल्द मोहम्मद हनीफ मुल्तानी मुसलमान 39 साल निवासी जुनावास थाना भीमगज भीलवाडा , हेमराज कोली वल्द कन्हैया लाल कोली उम्र 32 साल निवासी कोली मोहल्ला थाना भीमगंज भीलवाडा, चेतन कोली वल्द छितर मल कोली 25 निवासी कोली मोहल्ला थाना भीमगंज भीलवाडा, संजीव वल्द चरण सिंह 25 साल निवासी भोपा जिला मुजफफर [युपी] नगर हाल जुनावास भीलवाडा, दीपक वल्द ब्रजपाल सिंह 27 साल निवासी गुलवासपुर जिला मुजफफरनगर [ युपी] हाल मेहताब की टाल जुनावास भीलवाडा,वासिद अली वल्द छोटू भाई काजी 26 याल निवासी जुनावास मेहताब की टाल भीलवाडा, मोहम्मद हुसैन वल्द कासम छीपा 30 साल निवासी शिव वाटिका के पास गुलजार नगर थाना भीमगंज भीलवाडा , शाकिर हुसैन वल्द मोहम्मद सलीम जाति तीर 32 साल निवासी भवानीनगर थाना भीमगंज भीलवाडा को धारा 151 जा.फौ में गिरफ्तार किया गया है।

The post पुलिस ने लॉक डाउन में 9 जनों को शांति भंग में किया गिरफ्तार भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%95-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-9-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-9-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता