Sawai Madhopur : तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर

Sawai Madhopur : रणथंभौर के जोन नम्बर 10 में तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन T-99,कैमरे में कैद हुआ तस्वीर,वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर

सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर में लगातार बाघों की संख्या में वृद्धि हो रही है ,रणथम्भौर के जोन नम्बर 10 के हलौंदा वन क्षेत्र में बाघिन टी 99 तीन शावकों के साथ नजर आई है ,बाघिन व शावकों की तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है। बाघिन के तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में कैद होने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है। वन विभाग की टीम बाघिन व उसके शावकों की मॉनिटरिंग में जुट गई है।
रणथम्भौर के जोन 10 में बाघिन टी-99 ने हलौंदा वन क्षेत्र में तीन शावकों को जन्म दिया है। बाघिन के तीन शावकों के साथ दिखाई देने से रणथम्भौर में खुशी की लहर है ,रणथंभौर के उपवन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन टी 99 की तस्वीर तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में आई है। बाघिन टी-99 बाघिन टी-60 की युवा बेटी है। बाघिन का यह पहला लिटर है, जिसमें तीन शावक को जन्म दिया है। बाघिन की उम्र करीब 6 साल है

पोस्ट Sawai Madhopur : तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।