Indian Railways : कोटा बीना खंड में 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Indian Railways : कोटा बीना खंड में 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द
कोटा। न्यूज. ब्लॉक के कारण कोटा-बीना रेल खंड में चार ट्रेने निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 19341 नागदा बीना 24 फरवरी से 13 मार्च तक, गाड़ी संख्या 19342 बीना नागदा 25 फरवरी से 14 मार्च तक, गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर 26 फरवरी से 8 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 22984 इंदौर कोटा 26 फरवरी से 8 मार्च तक निरस्त रहेगी।

पोस्ट Indian Railways : कोटा बीना खंड में 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी