Sawai Madhopur : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च को

Sawai Madhopur : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च को
सवाई माधोपुर, 25 फरवरी। जिले की नवसृजित नगरपालिका बामनवास के आगामी आम चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 26 फरवरी, 2022 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी बामनवास द्वारा किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगरपालिका बामनवास के सभी 20 वार्डो की प्रारूप मतदाता सूची उपखंड अधिकारी कार्यालय बामनवास, तहसील कार्यालय बामनवास एवं नगरपालिका कार्यालय बामनवास में आमजन के निरीक्षणार्थ उपलब्ध रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च, 2022 को किया जाएगा।
पुनरीक्षण अवधि के दौरान 27 फरवरी एवं 6 मार्च, 2022 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। इन तिथियों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा नियुक्त पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगें। नगरपालिका मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा एक आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुरसिटी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत भांवरा के माह मई, 2022 में होने वाले आम चुनाव तथा पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत सुमेल के वार्ड संख्या 5, बिचपुरी के वार्ड संख्या 7 तथा पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत जटवाडाकलां के वार्ड संख्या 4 व जडावता के वार्ड संख्या 3 के वार्ड पंच के रिक्त पद को भरने के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भी मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 26 फरवरी को सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। विशेष अभियान की तिथि 27 फरवरी एवं 6 मार्च को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा नियुक्त किये गये पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से सांय 5 तक सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेगें। दावे तथा आपत्तियां 7 मार्च तक प्रस्तुत किये जा सकेगें तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च 2022 को होगा।

पोस्ट Sawai Madhopur : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च को पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।