कोटा में दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हा, भाई और जीजा सहित 9 की मौत

कोटा में दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हा, भाई और जीजा सहित 9 की मौत, चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी बारात, सभी वाल्मीकि समाज के लोग
कोटा। कोटा में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां चंबल की छोटी पुलिया से एक कार नदी में गिर गई। इस हादसे में दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दूल्हे का नाम अविनाश वाल्मीकि बताया जा रहा है। घटना में दूल्हे के भाई और जीजा की भी मौत की बात सामने आ रही है। अन्य मृतकों के नाम-पतों का पता लगाया जा रहा है।
घटना सुबह 5 बजे बाद की बताई जा रही है। सुबह 5 बजे बारातियों की बात किसी होटल पर चाय पीते हुए अपने परिजनों से हुई थी।
केशोरायपाटन से आते हुए इन लोगों ने बूंदी रोड से कोटा में प्रवेश किया था। यहां नदी की बिना मुंडेर की छोटी पुलिया से कार अचानक चंबल में गिर गई।
राहगीरों ने कार नदी में गिरी देखी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों की सहायता से सभी को चंबल नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। कई लोग कार में फंसे रह गए इन्हें बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। सभी की मौत का कारण पानी में डूबने से होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है। इससे घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। संभवत नींद के झोंके या किसी को बचाने के चलते चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा।
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी और चालक सुरेश मंडावत ने बताया कि नदी से बाहर निकाले जाने तक सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतकों के परिजनों को सूचना दी।

पोस्ट कोटा में दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हा, भाई और जीजा सहित 9 की मौत पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।