भारतीय तटरक्षक बल ने समन्वित तरीके से मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के डूबे हुए हेलिकॉप्टर से लोगों को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने 28 जून, 2022 को मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के लिए परिचालित एक  हेलिकॉप्टर का बचाव किया। आईसीजी के तहत समुद्री बचाव समन्वय केंद्र- एमआरसीसी (मुंबई) को एक आपदा की चेतावनी मिली और इसने तत्काल मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के लिए कार्यरत पवन हंस हेलीकॉप्टर को खोज निकाला। यह हेलीकॉप्टर 2 पायलटों व 7 कर्मियों को ले जा रहा था और एक तेल प्लेटफॉर्म पर आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास करते हुए समुद्र में जा गिरा।

एमआरसीसी (मुंबई) ने तत्काल खोज और बचाव के लिए सभी हितधारकों को जल्द सतर्क किया। इसके अलावा भारतीय नौसेना की भी तत्काल मांग की गई और इसके अनुरूप नेवल सी-किंग और एएलएच को तत्काल लगाया गया। चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में ओएनजीसी पोत ओएसवी मालवीय- 16 ने 4 जीवित बचे लोगों को बचाया। वहीं, ओएनजीसी रिग सागर किरण की ओर से परिचालित एक लाइफ बोट के जरिए 1 जीवित व्यक्ति का बचाव किया गया। इसी तरह नेवल सीकिंग व एएलएच ने 4 जीवित बचे लोगों को गंभीर स्थिति में पाया और उन्हें आगे के चिकित्सा प्रबंधन के लिए जुहू एयरबेस ले जाया गया।

इस बचाव अभियान को सभी हितधारकों के समन्वित प्रयासों से 2 घंटे के भीतर पूरा किया गया।

 

 

 

**************

एमजी/एएम/एचकेपी

पोस्ट भारतीय तटरक्षक बल ने समन्वित तरीके से मुंबई हाई क्षेत्र में ओएनजीसी के डूबे हुए हेलिकॉप्टर से लोगों को बचाया पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।