राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ दिल का निशुल्क ऑपरेशन

GNewsPortal
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ दिल का निशुल्क ऑपरेशन
सवाई माधोपुर 27 जुलाई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक साल के बच्चे अदनान के दिल में छेद का सफल निःशुल्क आॅपरेशन हुआ।
जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि अदनान के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन जुलाई माह में हुआ है। बच्चा अब एकदम स्वस्थ है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
अदनान के पिता जावेद ने बताया कि बेटे के जन्म के साथ ही सांस संबंधी परेशानी होने के कारण डॉक्टर को दिखाया तब दो माह बाद बेटे की बीमारी का पता चला। लेकिन इसका इलाज कराने के लिए बहुत अधिक पैसे की आवश्यकता थी। कोविड में लॉकडाउन लगने के वजह से मेरी रोजी रोटी पर भी संकट आ गया था। ऐसे में चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय उस बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने मेरे बेटे की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए को चिन्हित किया और इलाज करवाया। जावेद ने सरकार की इस कल्याणकारी योजना व चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त किया।

पोस्ट राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ दिल का निशुल्क ऑपरेशन पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2Vggdau

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।