ऋण एवं अनुदान आवेदन पत्र भरवाने हेतु विशेष शिविर 30 जुलाई को

अटल भूजल योजना में वाटर सिक्योरिटी प्लान 15 अगस्त तक तैयार करेंः कलेक्टर
ऋण एवं अनुदान आवेदन पत्र भरवाने हेतु विशेष शिविर 30 जुलाई को
सवाई माधोपुर, 29 जुलाई। कार्यालय परियोजना प्रबन्धक, अनुजा निगम, सवाई माधोपुर में संचालित बैंकिंग (केवल अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए) एवं गैर-बैंकिंग योजना (केवल अनुसूचित जाति के लिए) के अनुदान एवं ऋण आवेदन पत्र भरवाने हेतु पंचायत समिति खण्डार परिसर में 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि ऋण एवं अनुदान सम्बन्धि आवेदन करने के लिए पात्रता में राजस्थान का मूल निवासी, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला अथवा वार्षिक आय ग्रामीण क्षैत्र में 54 हजार 300 रूपए व शहरी क्षैत्र में 60 हजार 120 रूपए से अधिक नहीं हो। पूर्व में निगम की किसी भी योजना में लाभान्वित नहीं हुआ हो तथा राज्य सरकार एवं बैंक का पूर्व में कोई ऋण बकाया नहीं हो।
योग्यता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति शिविर में आवश्यक दस्तावेज बैंकिंग व गैर-बैंकिंग योजना हेतु कार्यशाला योजना-मकान का पट्टा, कूप विद्युतीकरण योजना-डिमाण्ड नोटिस की रसीद, जमाबन्दी की नकल, कृषियंत्र योजना-कृषि विभाग द्वारा निर्धारित फर्म से कोटेशन व बिल, जमाबन्दी की नकल, बकरी पालन योजना-दुधारू पशु प्रमाण पत्र, बकरी के साथ फोटो, बकरी क्रय हेतु कोटेशन व अन्य दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, अदेय प्रमाण पत्र स्टाम्प पर लेकर शिविर में उपस्थित होवें ताकि अधिक से अधिक अनुदान एवं ऋण आवेदन पत्र भरवाकर इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके।

पोस्ट ऋण एवं अनुदान आवेदन पत्र भरवाने हेतु विशेष शिविर 30 जुलाई को पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2VhyAMz

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी