रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम

GNewsPortal
रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम
सवाई माधोपुर, 30 जुलाई। जिला रसद अधिकारी कार्यालय के बाकीदार रूपचन्द पुत्र गोरधन मीना निवासी डेहकवा की राजस्व ग्राम डेहकवा में स्थित कृषि भूमि की 23 अप्रेल को नीलामी होनी थी परन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा बोली नही लगाने के कारण अब यह नीलामी 17 अगस्त को डहकवा ग्राम में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली बोली के रूप में होगी।
सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि इसी प्रकार नरोत्तम लाल जाट पुत्र लड्डूलाल जाट दत्तक पुत्र सांवलिया जाट की कुण्डेरा में स्थित कृषि भूमि की खुली बोली के रूप में 22 अप्रेल को नीलामी होनी थी, इसमें भी कोई बोलीदार उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण अब 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कुण्डेरा में मौके पर खुली बोली में नीलामी होगी। दोनों नीलामियों में बोली लगाने से पहले अमानत राशि के रूप में 5 हजार रूपये जमा करवाने होंगे।

पोस्ट रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3ld5Uz2

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी