कलेक्टर ने किया मलारना डूंगर थाने का निरीक्षण,

कलेक्टर ने किया मलारना डूंगर थाने का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया मलारना डूंगर थाने का निरीक्षण,
रेकॉर्ड अपडेट रखने और पेंडेंसी कम करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 30 जुलाई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शुक्रवार को मलारना डूंगर पुलिस थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा तथा थानाधिकारी को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुलिस थाने के मालखाने, बैरक, महिला डेस्क, हवालात एवं एचएम कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर को पूरी तरह स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था के संबंध में थानाधिकारी राजेन्द्र गिरी से जानकारी ली।
कलेक्टर ने पुलिस थानाधिकारी को निर्देश दिए कि बजरी के अवैध खनन, परिवहन को हर हाल में रोका जाए। अवैध परिवहन वाले पोइंट्स पर विशेष निगरानी रखी जाए। बजरी के अवैध स्टॉक को जब्त कर सीज किया जाए। उन्होंने इस संबंध में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कम्प्यूटर कक्ष को देखा और रेकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्मन तामील करवाने और मुकदमों की पेडेंसी के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी से थाना क्षेत्र में 184 टोपीदार बंदूक के लाइसेंस रिन्यूवल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने थाना क्षेत्र में हिस्ट्री शीट के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इसी प्रकार जमानती वारंट के 356 एवं गिरफ्तारी वारंट 37 अदम तामील होना पाया जाने पर इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार थाने में 3 माह से पुराने 113 मुकदमें पैंडिंग पाए जाने पर जांच की गति बढाकर निस्तारण के निर्देश दिए। मालखाने के संबंध में निस्तारण पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान लाइसेंसी हथियार, कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अन्य रेकॉर्ड की भी जांच की। इससे पूर्व थाने पहुंचने पर कलेक्टर को पुलिस जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया। उन्होंने थाना परिसर में पौधरोपण कर हरा भरा बनाने एवं सौंदर्यीकरण बढाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रघुनाथ, तहसीलदार किशन मुरारी मीना भी मौजूद रहे।

पोस्ट कलेक्टर ने किया मलारना डूंगर थाने का निरीक्षण, पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3zV93rc

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।