गंगापुरसिटी में प्रशासन की कार्यवाही

गंगापुरसिटी में प्रशासन की कार्यवाही .कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार से प्रसार को दखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 19.4.2021 से दिनांक 3.5.2021 प्रातः 5.00 बजे तक सम्पूर्ण प्रदेश मे जन अनुशासन पखवाडा मनाया जा रहा है। जन अनुशासन पखवाडे के दौरान राज्य सरकार के द्वारा अनुमत दुकानों के अलावा अन्य दुकानों के खोले जाकर दुकानों के अन्दर से माल विक्रय किये जाने की, अनुमत दुकानो द्वारा गोले नहीं बनाने, सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने, बिना फेस मास्क के सामान बेचने सम्बन्धित कोविड एडवायजरी की पालना नहीं करने कंे कारण आज उपखण्ड गंगापुर सिटी के शहरी क्षेत्र मे स्थित दुकान शर्मा गारमेन्ट्स, सिघंल गारमेन्ट्स, जनरल स्टोर , एवं जैन स्टोर खारी बाजार गंगापुर सिटी को 72 घंटे के लिये सीज किया गया। इसी प्रकार मास्क नही लगाने, सोशल डिस्टेशिंग की पालना नही करने से सम्बधित आज अधोहस्ताक्षरकर्ता की टीम द्वारा 14 चालान काटे जाकर 1800/- रूपये की राशि जुर्माना किया गया तथा उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौधरी द्वारा बाजारो मे राउण्ड लगाकर आमजन को अनावश्यक रूप से बाजार मे आने से रोका गया, दुकानदारो केा सोशल डिस्टेशिंग के माध्यम से सामान विक्रय करने के निर्देश दिये गये तथा श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय द्वारा शादी समारोह के कारण खोली गई दुकानों शादी के कार्ड देखने के बाद ही सामान विक्रय करने के निर्देश दिये गये।समस्त आमजन से अपील की जाती है कि वे अनावश्यक घरो से बाहर नही निकले एवं सामाजिक दूरी की पालना करें, मास्क का अनिवार्य उपयोग करें, सेनेटाईजर का उपयोग करते रहे, राज्य सरकार द्वारा जारी जन अनुशासन पखवाडा का पूर्ण रूप से पालन करे, स्वयं सुरक्षित रहे एवं अपने देश को सुरिक्षत करें।
वर्तमान मे राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना ‘‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’’ के तहत उपखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे कैम्प लगाकर रजिस्टेªशन का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकारी एवं सम्बद्ध निजी अस्पतालो मे भर्ती होने पर पाॅच लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज किया जावेगा। कोविड-19 से संक्रमित होने पर इस योजना के तहत भी निशुल्क इलाज किया जावेगा। योजना मे पंजीकरण हेतु अपने जनआधार कार्ड को नजदीकी ई मित्र पर लेजाकर इस योजना मे पंजीकरण कराया जा सकता है। इस योजना के तहत आज उपखंड मे 131 परिवारों ने पंजीकरण करवाया। आमजन से अपील की जाती है कि वे सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना मे पंजीकरण आवश्यक रूप से करवावे।

पोस्ट गंगापुरसिटी में प्रशासन की कार्यवाही पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3ndj5PB

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।