गुटखा तंबाकु की काला बाजारी शुरू शिवाड़

गुटखा तंबाकु की काला बाजारी शुरू
शिवाड़ 23 अप्रैल। क्षेत्र में गुटखा तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। इसके चलते ग्रामीणो ने प्रशासन से दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणो ने बताया कि 5 रूपये वाला गुटखा 10 रूपये में और 10 वाला 20 में ग्राहकों को बेच रहे हैं। यही हाल सिगरेट बीड़ी का हो रहा है।
कस्बे मे गुरूवार को प्रशासन व पुलिस द्वारा बाजार मे विडियोग्राफी करने से शुक्रवार को कुछ व्यापारी कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए नजर आये। लेकिन अन्य दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। आम जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से ऐसे व्यापारियो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
शुक्रवार को पुलिस चैकी प्रभारी रूपसिंह पुलिस जवानो के साथ मुख्य बाजार व सड़को पर गश्त करते देखे गये। पुलिस का0 राजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार का 8 लोगो के चालान काटे।

पोस्ट गुटखा तंबाकु की काला बाजारी शुरू शिवाड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3dPPVDb

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी