अस्मत परवीन बनीं संस्कृत व्याकरण आचार्य में गोल्ड मैडल पाने वाली एकमात्र मुस्लिम

अस्मत परवीन शिरवानी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की बौंली कस्बे की रहने वाली हैं। पहले मदरसे में उर्दू पढ़ी और फिर उसके बाद संस्‍कृत में शिक्षा प्राप्त की। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्‍कृत विश्वविद्यालय ने संस्‍कृत व्याकरण आचार्य में गोल्ड मेडल पाने वाले 14 लोगों की सूची जारी की है, जिसमें अस्मत परवीन शिरवानी का नाम भी शामिल है।

संस्‍कृत भाषा पर अस्मत परवीन की जबरदस्त पकड़ है। यही वजह है अस्मत परवीन राजस्थान की यह एक इकलौती मुस्लिम युवती है, जिन्होंने संस्‍कृत व्याकरण आचार्य परीक्षा में टॉप किया है। मुस्लिम परिवार में पैदा होने वाली अस्मत द्वारा संस्‍कृत व्याकरण आचार्य परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने की उनकी पूरी कहानी प्रेरणादायक है। परीक्षा के दौरान अस्मत को जलील भी होना पड़ा था। उसी वक्त टॉपर अस्मत ने टॉपर बनने की ठान ली थी।

अस्मत परवीन के पिता मंजूर आलम शिरवानी सरकारी स्कूल में टीचर हैं। पिछले दिनों प्राचार्य पद पर सेवाएं देते हुए उन्होंने वीआरएस ले लिया था।

 

पोस्ट अस्मत परवीन बनीं संस्कृत व्याकरण आचार्य में गोल्ड मैडल पाने वाली एकमात्र मुस्लिम पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3xjXjhB

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।