संत निरंकारी मिशन की ओर से दिल्ली में 1000 बैड का कोविड- 19 ट्रीटमेंट सेंटर मानवता के लिए समर्पित

संत निरंकारी मिशन की ओर से दिल्ली में
1000 बैड का कोविड- 19 ट्रीटमेंट सेंटर मानवता के लिए समर्पित
सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की ओर से बुराड़ी रोड, दिल्ली में स्थित ग्राउंड नं. 8 के विशाल सत्संग भवन में कोविड- 19 महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए 1000 से भी अधिक बैड का कोविड-19 ट्रीटमेंट
सेंटर पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार के सहयोग से इस ट्रीटमेंट सेंटर में बैड इत्यदि व मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था संत निरंकारी मिशन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इस सन्दर्भ में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं संत निरंकारी मंडल के सैक्रेटरी जोगिंदर सुखीजा के साथ इस स्थान का निरिक्षण किया और अपनी सन्तुष्टी प्रकट करते हुए इस स्थान पर संत निरंकारी मिशन की ओर से कोविड- 19 ट्रीटमेंट सेंटर बनाने की अनुमति भी प्रदान की। स्वास्थ्य मंत्री ने मिशन की ओर से की गई इस पहल के लिए सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज का हृदय से धन्यवाद किया।
इसके अलावा भारत के सभी सत्संग भवनों को कोविड वैक्सिनेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को दिया गया था। जिसकी मंजूरी के उपरांत भारत के सैंकड़ों निरंकारी सत्संग भवन कोविड-19 के टीकाकरण सैंटर में परिवर्तित हो चुके हैं। उधमपुर, मुम्बई जैसे कई निरंकारी भवनों को ‘कोविड- 19 ट्रीटमेंट सेंटर’ में परिवर्तित किया जा रहा है। साथ ही साथ संत निरंकारी मिशन के कई सत्संग भवन काफी समय से क्वारंटाईन सेंटर के रुप में, सम्बन्धित प्रशासनों को उपलब्ध कराये गए हैं।
संत निरंकारी मण्डल स.मा. मीडिया प्रभारी पदमा प्रजापति ने बताया कि भारत में कोविड- 19 के आरंभ से ही संत निरंकारी मिशन की ओर से राशन- लंगर बाँटने से लेकर आर्थिक रूप में केन्द्र तथा कई राज्य सरकारों के आपातकालीन निधी कोषों में धनराशि जमा की गई तथा पीपीई किट्स, मास्क इत्यादि साधन उपलब्ध कराये गए और देशभर में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मिशन की इन सभी गतिविधियों में संत निरंकारी मिशन की मानवता को समर्पित विचारधारा की झलक प्रतिबिंबित होती है और इस कार्य की हर स्तर पर सराहना भी हो रही है।

पोस्ट संत निरंकारी मिशन की ओर से दिल्ली में 1000 बैड का कोविड- 19 ट्रीटमेंट सेंटर मानवता के लिए समर्पित पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3arrYzB

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।