पत्रकार पर दर्ज झूठा मुकदमा समाप्त करने की मांग-मलारना चौड़

पत्रकार पर दर्ज झूठा मुकदमा समाप्त करने की मांग
मलारना चौड़ 23 अप्रैल। आई एफ डब्ल्यू जे संघ के मलारना डूंगर उपखंड अध्यक्ष माहिर खान ने उपखंड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन देकर संगठन के संवाददाता उमाशंकर शर्मा पर न्यूज कवरेज से नाराज व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एक्ट एवं अन्य धाराओं में झूठा एवं तथ्यहीन दर्ज करवाये गये मुकदमे को समाप्त करवाने तथा झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया है कि पिछले दिनों न्यूज कवरेज को लेकर संवाददाता उमाशंकर शर्मा निवासी मलारना चौड़ के साथ एक स्थानीय व्यक्ति छिनपाल मीणा द्वारा मारपीट की गई थी जिसकी रिपोर्ट संवाददाता द्वारा 16 अप्रैल को मलारना डूंगर पुलिस थाने में मुकदमा नंबर 114/21 दर्ज करवाया था। इसके बाद थाना पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आरोपी द्वारा संवाददाता के खिलाफ मुकदमा नंबर 116/21 धारा 341, 323, 504, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एक्ट दर्ज करवाया गया। जिसको आई एफ डब्ल्यू जे संघ ने झूठा एवं तथ्यहीन बताते हुए मुकदमे को शीघ्र समाप्त करने की मांग की है।

पोस्ट पत्रकार पर दर्ज झूठा मुकदमा समाप्त करने की मांग-मलारना चौड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3tOgGgu

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई