गृह विभाग द्वारा 25 अप्रैल 2021 को जारी संशोधित आदेश

गृह विभाग द्वारा 25 अप्रैल 2021 को जारी संशोधित आदेश

विभागीय संसंख्या आदेश दिनांक 23.04.2021 में निन्नानुसार संशोधन किया गया

  1. बिंदु संख्या 7. में तालिका के क्रम संख्या 6 में  

सब्जिया एवं फलो को बेचने का समय प्रतिदिन प्रातः 6 से प्रातः 11 बजे तक का था जो संसोधित आदेश में 6 बजे से शाम 5 बजे तक का किया गया है

2. बिंदु संख्या 15 में 

  1. निजी वाहनों के लिए पेट्रोल पंप सेवा प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक की अनुमत रहेगी
  2. एलपीजी वितरण सेवाएं ग्राहकों के लिए प्रातः 6 बजे से सायं 5 बजे तक अनुमत रहेगी

 

पोस्ट गृह विभाग द्वारा 25 अप्रैल 2021 को जारी संशोधित आदेश पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3xonJ1O

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी