Bamanwas : बरनाला अट्ठाईस्या विकास मंच सर्व समाज की बैठक संपन्न

Bamanwas : बरनाला अट्ठाईस्या विकास मंच सर्व समाज की बैठक संपन्न

बरनाला अठ्ठास्या विकास मंच की ओर से कस्बे में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पुर्व आईएएस बृजमोहन मीणा ने कि तथा समाज में व्याप्त कई कुरीतियों पर मंथन किया गया लक्ष्मी नारायण कमलेश भरत लाल लक्ष्मीचंद चिरंजीलाल लटूरजी मनोहर डॉक्टर शंकर लाल रामहेत किशन लाल प्रसादी लाल गिर्राज हनुमान रामकेश राजेंद्र प्रसाद कालूराम गिर्राज प्रधान रूपलाल घनश्याम रामकेश व समाज के समाज सुधारक पंच पटेल अधिकारी कर्मचारी युवा साथियों ने सर्वसम्मति से बरनाला में सभी प्रकार की फिजूलखर्ची नशा प्रवृत्ति डीजे को पूर्णत प्रतिबंध करना जन्मदिन नहीं मनाना नुक्ता नहीं करना स्वरोजगार पर जोर देना आपसी भाईचारा बनाए रखना अपराधों पर अंकुश लगाना युवाओं को सही मार्ग की ओर अग्रसर करना आदि कई विषय पर चर्चा की गई बरनाला के सभी पंच पटेल युवा साथियों ने बरनाला में पूर्णता डीजे बंद करना पर सहमति जताई और सभी साधनों पर चलने वाले डीजे को भी पूर्णता रोक लगाने पर सबने एक स्वर में अपनी राय व्यक्त की बैठक मुख्य अतिथि कन्हैया लाल मीणा लक्ष्मी नारायण मीणा ने सभी विषयों पर चर्चा कर लागू करने पर जोर दिया भरत लाल आदि सभी वक्ताओं ने आगामी 5 जून बरनाला मे महापंचायत करने का निर्णय लिया सभी गांव से सभी पटेल अधिकारी कर्मचारी युवा साथी अपना विचार विमर्श और अंतिम निर्णय ले कर क्षेत्र में लागू होंगे

पोस्ट Bamanwas : बरनाला अट्ठाईस्या विकास मंच सर्व समाज की बैठक संपन्न पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई