Bamanwas : विधायक इंदिरा मीणा ने देवनारायण छात्रावास के लिए लिखा पत्र

Bamanwas : विधायक इंदिरा मीणा ने देवनारायण छात्रावास के लिए लिखा पत्र

बामनवास बोली विधायक इंदिरा मीणा ने देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर अवाना से मुलाकात कर बामनवास विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर जाति के लोगों के लिए देवनारायण आवासीय छात्रावास स्वीकृतकरने के लिए मुलाकात कर पत्र सौंपा विधायक ने बताया कि बामनबास विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर जाति बाहुल है और इनके छात्र छात्राओं को पढ़ाई पढ़ने के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है उन्होंने पत्र में लिखा कि बामनवास में खेड़ली और बोली में मित्रपुरा में देवनारायण आवासीय छात्रावास खुले गुर्जर समाज के छात्र छात्राओं को अन्यत्र शिक्षा के लिए ना जाना पड़े तथा देवनारायण आवासीय छात्र का लाभ मिले

पोस्ट Bamanwas : विधायक इंदिरा मीणा ने देवनारायण छात्रावास के लिए लिखा पत्र पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी