नाथद्वारा में हेलिकॉप्टर जॉयराईड का शुभारंभ राजसमन्द जिले के पर्यटन क्षेत्र में लोगों का होगा आर्थिक विकास -विधानसभा अध्यक्ष 

नाथद्वारा में हेलिकॉप्टर जॉयराईड का शुभारंभ
राजसमन्द जिले के पर्यटन क्षेत्र में लोगों का होगा आर्थिक विकास
-विधानसभा अध्यक्ष
जयपुर, 28 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा है कि राजसमन्द में पर्यटन विकास को नई उंचाईयां प्रदान की जाएगी और सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समन्वित प्रयासों से क्षेत्र में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने यह बात वर्चुअल माध्यम से शनिवार को राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में शिव मूर्ति के पार्किंग स्थल पर आयोजित हेलिकॉप्टर जॉयराईड के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नाथद्वारा आने वाले पर्यटकों को उदयपुर-नाथद्वारा-कुम्भलगढ़ के नैसर्गिक सौन्दर्य को हेलिकॉप्टर के माध्यम से निहारने का मौका मिलेगा तथा वह एक दिन की बजाय दो-तीन दिन नाथद्वारा में रूककर पर्यटन का आनंद ले सकेगा, जिससे क्षेत्र के पर्यटन विकास सहित यहां के लोगों का आर्थिक विकास भी संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यात्रीभार को देखते हुए हेलिकॉप्टर की संख्या में भी इजाफा किया जा सकेगा और आगामी दिनों में दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर का उपयोग भी किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री अरविन्द पोसवाल ने इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गत वर्ष जयपुर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की उपस्थिति में राजसमन्द जिले में पर्यटन विकास को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में हेलिकॉप्टर जॉयराईड की सोच को मूर्त रूप देने पर गहन चर्चा की गई थी और यह खुशी की बात है कि सभी के सामूहिक प्रयासों से इसके आशातीत परिणाम प्राप्त हुए और जिले में पर्यटन विकास पर यह ऎतिहासिक रोमांचक कार्य पूरा किया जा सका।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की विकासात्मक दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज राजसमन्द में पर्यटन के क्षेत्र में यह ऎतिहासिक कदम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो सका।
कार्यक्रम के अंत में पर्यटन उप निदेशक श्रीमती शिखा सक्सेना ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन तथा जिला प्रशासन राजसमन्द की सार्थक पहल पर हेलिकॉप्टर जॉयराईड का शुभारंभ जिले में पर्यटन विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा और प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए भी यह प्रेरणादायी रहेगा।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल गुर्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निमिषा गुप्ता, मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी श्री जितेन्द्र ओझा, उपखण्ड अधिकारी श्री अभिषेक गोयल, खमनोर प्रधान श्री भेरुलाल वीरवाल, देलवाड़ा प्रधान श्री आदित्य प्रतापसिंह सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

पोस्ट नाथद्वारा में हेलिकॉप्टर जॉयराईड का शुभारंभ राजसमन्द जिले के पर्यटन क्षेत्र में लोगों का होगा आर्थिक विकास -विधानसभा अध्यक्ष  पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3mHiUOb

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई