पंचायत चुनावों में गोठवाल का जनसम्पर्क जारी
पंचायत चुनावों में गोठवाल का जनसम्पर्क जारी
सवाई माधोपुर 28 अगस्त। भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने पंचायत समिति चैथ का बरवाड़ा मे जनसंपर्क के दौरान पंचायत समिति के वार्ड नंबर 2 व 3 तथा जिला परिषद के वार्ड नं. 14 में भाजपा उम्मीद्वारों के लिए जनसम्पर्क किया तथा 1 सितम्बर को भाजपा में पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
गोठवाल ने इस दौरान ईसरदा, माधोराजपुरा, सोलपुर आदि कई गांवों में जनसंपर्क किया।
इसी प्रकार बोलीं पंचायत समिति के भारतीय जनता पार्टी के जिला परिषद ओर पंचायत समिति के उम्मीदवारों के पक्ष में सभा की। इस दौरान धोराला, पीपल्दा, सुंदरपुर, गालद, कोडयाई, कोलाडा शिशोलाव, बड़ा सरोवर आदि कई गांवों में जन संपर्क किया।
पोस्ट पंचायत चुनावों में गोठवाल का जनसम्पर्क जारी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।
https://ift.tt/3gJnGXw
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें