Kota : रेलवे सीएमएस आशा ने संभाला कार्यभार, एक महीने पहले हुए थे आदेश
Kota : रेलवे सीएमएस आशा ने संभाला कार्यभार, एक महीने पहले हुए थे आदेश
Kota Rail News : रेलवे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) आशा चिमनिया ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। मुख्य रूप से एनिस्थिया स्पेशलिस्ट आशा इससे पहले भोपाल में सीएमएस पद पर ही कार्यरत थीं। आशा के स्थानांतरण आदेश 7 जून को हुए थे।
गौरतलब है कि पिछले सीएमएस का स्थानांतरण होने के कारण सीएमएस का पद करीब 3 महीने से रिक्त था। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निर्मला गुप्ता द्वारा सीएमएस का कामकाज संभाला जा रहा था।
पद संभालने के बाद एससी-एसटी एसोसिएशन ने गुलदस्ता भेंट कर आशा का स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष बृजमोहन मीना, सचिव ओमप्रकाश मीना, शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र मेघवाल, शाखा कोषाध्यक्ष आनंद मीना तथा दुलीचंद आदि पदाधिकारी शामिल थे।
पोस्ट Kota : रेलवे सीएमएस आशा ने संभाला कार्यभार, एक महीने पहले हुए थे आदेश पहले G News Portal पर दिखाई दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें