Indian Railways : अधिकारी के परिजनों के कारण सोगरिया में रोके वाहन, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

Indian Railways : अधिकारी के परिजनों के कारण सोगरिया में रोके वाहन, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

Kota Rail News : अधिकारियों के परिजनों के कारण सोमवार को सोगरिया स्टेशन पर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि आरपीएफ इसे एक व्यवस्था बनाने का प्रयास बताया है।
यात्रियों ने बताया कि जिले के एक बड़े अधिकारी के परिजन दिल्ली-सोगरिया ट्रेन से कोटा पहुंचे थे। परिजनों को लेने गया एक लाल और नीली बत्ती लगा एक वाहन सोगरिया स्टेशन के पोर्च में खड़ा था। इसके चलते आरपीएफ ने स्टेशन भवन के पास तक किसी भी ऑटो, बस और दुपहिया वाहनों को नहीं आने दिया। यह वाहन यात्रियों को लेने के लिए स्टेशन पहुंचे थे।
लेकिन आरपीएफ ने सभी वाहनों को स्टेशन भवन से सो-डेढ़ सौ मीटर दूर खड़ा करवा दिया। इसके चलते तेज धूप, गर्मी और उमस में भारी सामान के साथ पैदल चलते हुए यात्रियों को ऑटो और बसों तक पहुंचने में भारी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग, छोटे बच्चे और महिलाएं नजर आईं।
आरपीएफ ने अपनी ड्यूटी के काम से पहुंचे कई रेल कर्मचारियों को भी पोर्च तक नहीं जाने दिया। इसके चलते आरपीएफ और कर्मचारियों में काफी बहसबाजी भी हुई।
पहली बार देखी व्यवस्था
यात्रियों और वाहन चालको ने बताया कि सोगरिया में यह व्यवस्था पहली बार ही देखने को मिली है। इससे पहले स्टेशन से बाहर निकलते ही यात्रियों को ऑटो और बस मिल जाती थी। यात्रियों ने बताया कि आगे रास्ता बंद होने के कारण यहां पर जाम लगने जैसे हालात भी नहीं है। यहां पर फिलहाल एक ही ट्रेन आती है। ट्रेन आने के 10 मिनट बाद यहां पर एक भी वाहन नजर नहीं आता।
व्यवस्था बनाने का प्रयास
वहीं मामले में आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि व्यवस्था बनाने के लिए यह प्रयास किया गया है। ऑटो वालों को पार्किंग में ही खड़ा रखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन आने के समय बड़ी संख्या में वहां पोर्च में ही पहुंच जाते हैं। इससे अव्यवस्था होती है। कई बार यात्रियों को भी स्टेशन से बाहर निकलने की जगह नहीं मिलती। पोर्च में खड़े वीआईपी वाहनों को भी भीड़ के कारण निकलने में परेशानी होती है। इसके चलते सभी को पार्किंग में वाहन खड़ा करने की व्यवस्था की जा रही है।

पोस्ट Indian Railways : अधिकारी के परिजनों के कारण सोगरिया में रोके वाहन, यात्रियों को हुई भारी परेशानी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी