भीलवाड़ा जिले में सोमवार को दूसरा पोजेटिव केस आया सामने

भीलवाड़ा जिले में सोमवार को दूसरा पोजेटिव केस आया सामने
मुंबई में आइसक्रीम बेचने वाला निकला गोविंदपुरा का संक्रमित
शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले में सोमवार को सांयकाल दूसरा पोजेटिव केस भी सामने आया। पहला केस सुबह गुलाबपुरा का आया था। दूसरा मामला निकटवर्ती मांडल मुख्यालय के चांदरास पंचायत के गोविंदपुरा गांव का है। 43 वर्षीय युवक मुंबई में आइसक्रीम की लारी चलाता था। लोकडाउन के बाद साधन न मिलने पर यह युवक पैदल ही चलते हुए गत दिनों अपने गांव पहुंचा था।
चंदरास पंचायत के गोविंदपुरा निवासी कल्लाराम रेबारी मुंबई में आइसक्रीम का कारोबार करता था। लोकडाउन के बाद गत दिनों ही वो गांव लौटा था। सीएमएचओ डा. मुश्ताक खां ने बताया कि यहां आने के बाद मेडिकल टीम ने उसका सेंपल लिया जो आज उसकी आयी रिपोर्ट में पोजेटिव पाया गया है। पोजेटिव रिपोर्ट आने पर मेडीकल टीम तुंरत ही गोविंदपुरा पहुंची तथा युवक को जिला अस्पताल लाया गया। इस युवक के संपर्क में आये परिवारजन व अन्यों को भी भीलवाड़ा लाकर क्वारंटीन किया जायेगा।
मांडल के उपखंड अधिकारी ने बताया कि परिजनों व कांटेक्ट में आये लोगों को भीलवाड़ा शिफ्ट करने के साथ ही एक किमी की परिधी को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर वहां पर लोगों की आवाजाही को बंद कराया जा रहा है।
गुलाबपुरा का कोरोना पोजेटिव केस सब्जी के ट्रक में जयपुर से पहुंचा था, अब पुलिस में मामला दर्ज
शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में एक कोरोना पाजिटिव केस सामने आने के बाद गुलाबपुरा उपखंड मजिस्टेªट रिपोर्ट के आधार पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने पुलिस को इस संबंध में तथ्य छिपाने व आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है। जिला कलेक्टर भट्ट ने बताया कि गुलाबपुरा में जो आज पोजेटिव केस पाया गया, उसका नाम जुबेर खां पुत्र इदरीस खां निवासी ईदगाह जयपुर होना बताया गया है। जुबेर खां 22 अप्र्रेल को जयपुर से सब्जी के ट्रक में छुपकर अपने ससुराल तेलीपाड़ा गुलाबपुरा अपनी पत्नी शबनम से मिलने पहुंचा था। इसकी सूचना उसके साथ ही ससुराल वालों ने पुलिस व प्रशासन से छिपायी। अगले दिन मोहल्ले वालों की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम जुबेर के ससुराल पहुंची तो उसको सहयोग करने के बजाय भ्रम की स्थिति पैदा की गई। पहले बताया गया कि दिल्ली से आया है बाद में कहा गया कि जयपुर से आया है। इस पर पुलिस जाब्ते के साथ जुबेर को सेंपल के लिए भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय लाकर उसका सेंपल लिया गया व उसे यहां भर्ती किया गया। जुबेर के ससुराल वाले बाद में भी उसकी ट्रेवल हिस्ट्री सही नहीं बता रहे थे। आज पेाजेटिव केस आने के बाद जिला कलेक्टर ने जुबेर खा उसके ससुर मुन्ना कुरेशी व पत्नी शबनम व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। इसके आधार पर गुलाबपुरा थाना पुलिस में मामला पंजीबद्व कर कार्रवाई शुरू की जायेगी।
गुलाबपुरा नगरपालिका क्षेत्र में सख्त निषेधाज्ञा लागू
शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस का संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने नगर पालिका गुलाबपुरा की शहरी सीमा क्षेत्रा में सख्त निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
अब शहरी सीमा क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों का अपने आवास से बाहर आवागमन साधारणत प्रतिबंधित रहेगा। सक्षम अधिकारी द्वारा राजकीय कार्मिको को तथा आवश्यक सेवाओं यथा नगर पालिका, सफाई व्यवस्था, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग की सुगमता से पहुंच हेतू जारी किए गए समस्त पास तथा कर्मचारियों के लिए उनके कार्यालय अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र अधिकृत होंगे एवं उनके आवागमन के साधन उपयोग में लिए जाने हेतु अधिकृत होंगे।
निषेधाज्ञा अवधि के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों परिवारों की सुविधा के लिए सीमित संख्या में उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमत किराना एवं जनरल स्टोर्स द्वारा तहसीलदार हुरडा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में खाद्य सामग्री की तथा कृषि उपज मंडी द्वारा फल एवं सब्जी की डोर टू डोर सप्लाई की जाएगी। इसी तरह मेडिकल स्टोर्स एवं डेयरी बूथों द्वारा भी डोर टू डोर सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी । जिला कलेक्टर ने बताया कि किसी भी नागरिक द्वारा किसी भी प्रकार की अफवाह, किसी भी माध्यम से नहीं फेलाई जाए। आदेशों का उल्लंघन करने पर विधिक प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

The post भीलवाड़ा जिले में सोमवार को दूसरा पोजेटिव केस आया सामने appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a5%259c%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।