आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीनों का शुभारंभ दो भामाशाहों ने भेंट की है मशीने भीलवाड़ा

शाहपुरा चिकित्सालय में दो लगी सेनेटाइजर मशीनें
आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीनों का शुभारंभ
दो भामाशाहों ने भेंट की है मशीने
हर रोगी व आने वाले को मशीन से गुजरना होगा
शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय में अब कोई भी रोगी अथवा उसका परिजन बिना सेनेटाईजेशन के प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए सोमवार से दो आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीनों का शुभारंभ किया गया है। दोनो सेनेटाइजर मशीन सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी शंकरलाल जोशी व पूर्व प्रधानाचार्य बंकटसिंह शक्तावत ने चिकित्सालय को भेंट की है।
सेटेलाइट चिकित्सालय में सेनेटाइजर मशीनों के प्रांरभ होने स ेअब यहां आने वाले मरीजों, उनके परिजनों व आउटडोर में पहुंचने वालों को पहले इस मशीन से होकर गुजरना पड़ेगा ताकि वो सेनेटाइज हो सके इससे यहां सक्रमण को रोकने में सहयोग मिलेगा।
आज शुभारंभ मौके पर दोनो भामाशाहों के अलावा चिकित्सालय प्रभारी डा. अशोक जेन, अन्य चिकितसा अधिकारीगण, नर्सिंग अधीक्षक व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।
सेटेलाइट चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक जैन के अनुसार फूल आॅटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन जिसमें सेंसर लगे होंगे। मशीन में अंदर घुसने के साथ वह चालू होगी और पूरी बॉडी सैनेटाइज होने के साथ व्यक्ति बाहर निकलेगा तो मशीन बंद हो जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने व पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए शाहपुरा के दो भामाशाहों ने यह नेक काम करते हुए यह मशीन चिकित्सालय में लगाने का निर्णय लिया। दोनो मशीने आज से प्रांरभ कर दी है।
चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक रोगी को इस मशीन से गुजरना होगा। चिकित्सालय समय तक मशीन चालू रहेगी। यह मशीन अंदर आने वाले हर व्यक्ति को ऑटोमेटिक सेनेटाइज करेगी। साथ ही आने वाले हर व्यक्ति को इस मशीन से होकर गुजरना पड़ेगा।

The post आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीनों का शुभारंभ दो भामाशाहों ने भेंट की है मशीने भीलवाड़ा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%86%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%8b/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258b

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।