गुरुवार: फल-सब्जी की दरें की निर्धारित, अधिक राशि वसूली तो होगी कार्यवाही-गंगापुर सिटी

गुरुवार: फल-सब्जी की दरें की निर्धारित, अधिक राशि वसूली तो होगी कार्यवाही-गंगापुर सिटी

कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने शहर में फल-सब्जी आपूर्ति के लिए कुछ सब्जी विक्रेताओं को इजाजत दी है। इसके लिए मण्डी प्रशासन ने फल-सब्जी की दरें निर्धारित की है।

गुरुवार को फल-सब्जी की प्रति किलो की दर इस प्रकार रहेगी-

आलू-25 रुपए, प्याज सफेद- 20 रुपए, प्याज लाल-25 रुपए, लहसुन-100 रुपए, अदरक- 80 रुपए, टमाटर- 15 रुपए, हरी मिर्च- 20 रुपए, खीरा- 20 रुपए, लौकी- 20 रुपए, करेला- 30 रुपए, नींबू- 60 रुपए, टिण्डे- 20 रुपए, भिण्डी- 30 रुपए, कद्दू – 20 रुपए, धनिया- 40 रुपए, ग्वारफली- 30 रुपए, केला- 30 रुपए, आम- ७0 रुपए, संतरा- 40 रुपए, चीकू- 80 रुपए, पपीता- 40 रुपए, अंगूर लम्बा- 60 रुपए, अंगूर गोल- 50 रुपए, मौसमी- 50 रुपए, तरबूज- 20 रुपए, खरबूजा- 30 रुपए, पाइनेप्पल- 40 रुपए, वील- 40 रुपए, अनार- 80 रुपए दर निर्धारित की है।

यदि निर्धारित दरों से अधिक राशि ली जाती है तो खरीददार गंगापुर सिटी कंट्रोल रूम नं. 07463-234030 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है। आपको सिर्फ गाड़ी नं. बताना है, जिससे फल-सब्जी की डिलीवरी की जा रही है।

याद रहे प्रतिदिन प्रशासन की ओर से फल-सब्जी की दरें निर्धारित की जाएंगी, जो बढ़ती कलम की वेबसाइट पर दिखाई जाएगी।

The post गुरुवार: फल-सब्जी की दरें की निर्धारित, अधिक राशि वसूली तो होगी कार्यवाही-गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ab%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता