राजस्थान में रोडवेज बस में यात्रा करने वाले यात्री डिजीटल पेमेंट कर कर टिकिट खरीद सकेंगे । राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब से यात्री राजस्थान रोडवेज बसों में डिजिटल पेमेंट कर टिकट खरीद सकते हैं. राजस्थान रोडवेज की बसों में किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म, जैसे- Phone Pay, Gpay, Paytm, BHIM UPI एवं सभी बैंको के QR कोड से टिकट खरीदने की सुविधा शुरू गई है. इससे रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब खुल्ले पैसे लेने-देने की समस्या से राहत जरूर मिलेगी. साथ ही रोडवेज के राजस्व को फायदा भी मिलेगा.राजस्थान रोड़वेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्रियों को प्रथम चरण में डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रोडवेज की सभी बसों में टिकट खरीदने के वास्ते किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे- Phone Pay, Gpay, Paytm, BHIM UPI एवं सभी बैंको के QR कोड से भुगतान करने की सुविधा दी गई है.। उन्होंने बताया कि यात्री द्वारा परिचालक के पास उपलब्ध ETIM मशीन से क्यूआर कोड स्कैन कर सफलतापूर्वक भुगतान करने पर स्वतः ही टिकट प्रिंट होकर प्राप्त हो जायेगा. डिडेल ने एक बयान में बताया कि द्वितीय चरण में निगम के समस्त बुकिंग काउंटर पर फोनपे द्वारा स्थापित की जाने वाली पोस मशीन के माध्यम से टिकट प्रणाली के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं क्यूआर कोड से मार्च-2023 के अन्त तक टिकट के भुगतान की सुविधा प्रारम्भ कर दी जायेगी.।


via Instagram https://instagr.am/p/CmboJuysrMi/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।