यदि करना है अपने गांव में सुधार, रोकना होगा सरपंच द्वारा किया गया भ्रष्टाचार

यदि करना है अपने गांव में सुधार, रोकना होगा सरपंच द्वारा किया गया भ्रष्टाचार

कोई भी आम नागरिक मात्र ₹10 में अपने गांव में हो रहे भ्रष्टाचार को आसानी से उजागर कर सकता है और भ्रष्टाचारी लोगों को सजा दिलवा सकता है उसके लिए सिर्फ कुछ दो तीन छोटे छोटे काम करने हैं
पहला काम आपको सिर्फ तीन आरटीआई लगानी है जो कि आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन लगा सकते है SSOID पर उसकी लिंक ये है👉🏻 https://ift.tt/2hIOdZu
यह तीन आरटीआई किस तरीके से होनी चाहिए आरटीआई का फॉर्मेट इस प्रकार होना चाहिए

1.विषय:-सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) तहत सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन।

महोदय,
मुझे ग्राम पंचायत (गाँव का नाम) पंचायत समिति (……)जिला (…….)के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015 -16, 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-2020 के सभी निर्माण कार्यों की प्रत्येक वित्तिय बर्ष की परीक्षण विवरण/ऑडिट रिपोर्ट(Audit Report) की सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध करावें।

नोट :- यदि सूचना आपके कार्यालय से सम्बंधित नहीं है तो, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(3) के प्रावधानुसार इसे संबंधित कार्यालय को एक प्रति प्रार्थी को सूचनार्थ भेजते हुए, अग्रेषित कर दिया जाए
धन्यबाद

प्रार्थी
नाम –
Mob
Email Id –
पूरा पता –

2.महोदय,
मुझे ग्राम पंचायत (….) पंचायत समिती(….) जिला (…..)के अंतर्गत 2015 -16 से लेकर वित्तीय वर्ष 2020- 21 तक ग्राम पंचायत(…..) पंचायत समिति – (……) में सभी विकास योजनाओं ( मनरेगा/नरेगा, राज्य वित्त आयोग,केंद्रीय वित्त आयोग, एम पी एल ई डी, एम एल ए एल ई डी, इत्यादि) के अंतर्गत करवाए गए समस्त निर्माण कार्यों के निम्नलिखित दस्तावेजों की सत्यापित (अटेस्टेड) प्रतिलिपि उपलब्ध करावें

1. प्रत्येक कार्य कि संबंधित अधिकारी द्वारा बनाए गए तकमीना (ऐस्टीमेशन/ Estimation) की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।
2. प्रत्येक कार्य से संबंधित माप पुस्तिका (मेजरमेंट बुक/Measurement Book) के सभी पृष्ठों की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।
3. प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा बनाए गए उपयोगिता प्रमाण पत्रों (UC) की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।
4. प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा बनाए गए कार्य पूर्णता प्रमाण पत्रों (CC) की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।
5. प्रत्येक कार्य के लिए संबंधित फर्म(Firm) द्वारा आपूर्ति (Supply) की गई सामग्री (Material) के सभी बिल- वाउचर की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।
6. प्रत्येक कार्य की संबंधित अधिकारी द्वारा जांच की गई रिपोर्ट की सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।

नोट :- यदि सूचना आपके कार्यालय से सम्बंधित नहीं है तो, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(3) के प्रावधानुसार इसे संबंधित कार्यालय को एक प्रति प्रार्थी को सूचनार्थ भेजते हुए, अग्रेषित कर दिया जाए

प्रार्थी
नाम –
Mob
Email Id –
पता –

3. महोदय,
मुझे वित्तीय वर्ष 2015 -16 से लेकर वित्तीय वर्ष 2020- 21 तक ग्राम पंचायत (….)पंचायत समिति (….)जिला(…) में सभी विकास योजनाओं (मनरेगा/नरेगा, राज्य वित्त आयोग,केंद्रीय वित्त आयोग, एम पी एल ई डी, एम एल ए एल ई डी, इत्यादि) के अंतर्गत करवाए गए समस्त निर्माण कार्यों के लिये BDO द्वारा जारी की गई एवं सम्बंधित अधिकारी द्वारा भरी गई माप पुस्तिका (Measurement Book) के सभी पृष्ठों की सत्यापित (अटेस्टेड) प्रतिलिपि उपलब्ध करावें।

प्रार्थी
नाम –
मोब –
Email Id –
पता –
ये तीनो RTI आप 5 जगह है जँहा जँहा आप लगा सकते है यदि आप चाहें एक साथ पांचों जगह एक साथ भी लगा सकते हो इससे आपको जल्दी और कहीं न कंही से कन्फ़र्म जवाब मिलेगा

जैसे ही आप RTI लगाते हो उसके बाद अपनी सुरक्षा के लिए एक छोटी सी एप्लीकेशन टाइप करके थाने में और एसपी कार्यालय में दे देनी चाहिए

इसके बाद आपको दूसरा काम क्या करना है आपको दूसरा काम करना है गांव में हो रहे हैं कार्यों की फोटो और वीडियोस बनानी है जिस पर लोकेशन और कार्य का नाम और डेट जिस दिन आप वीडियो या फोटो बना रहे हैं उस दिन के

तीसरा काम
अब आपके पास ऑथेंटिक सबूत है जिसमें आरटीआई से मिले जवाब और जमीनी स्तर पर हुई हकीकत

इन सब को मिलाकर और एक एप्लीकेशन लिखनी है जिसमें आपको बताना होगा कि हमारे ग्राम में यह काम कागजों में हुए हैं यह काम जमीनी स्तर पर नहीं हुए हैं और इन कामों में लीपापोती की गई है ऐसी एप्लीकेशन (आप चाहें तो एप्लिकेशन का फॉर्मेट मुझसे ले सकते) एसीबी के नाम जिसको आप मेल या व्हाट्सएप के थ्रू या पर्सनल ही जाकर ACB को सौंप सकते हैं
ACB का व्हस्ट्सप no +919413502834 बस इसके बाद आपको समय-समय पर अपनी एप्लीकेशन का फॉलोअप लेते रहना है बाकी काम एंटी करप्शन ब्यूरो अपने आप कर देती है अधिक जानकारी के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं 9727774721

पोस्ट यदि करना है अपने गांव में सुधार, रोकना होगा सरपंच द्वारा किया गया भ्रष्टाचार पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3zkezEs

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता