कोरोना महामारी में अजाक का””गरीब सहायतार्थ अभियान”” निरन्तर जारी है

कोरोना महामारी में अजाक का””गरीब सहायतार्थ अभियान”” निरन्तर जारी है

डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ,अजाक जिला शाखा सवाई माधोपुर द्वारा चलाये जा रहे गरीब सहायतार्थ अभियान के तहत कोरोना महामारी में अपने परिवार के मुखिया की असमय मृत्यु से बेहाल हुए या दैनिक मजदूरी पर आश्रित परिवारों की अजाक मदद कर रहा है संघ के जिला अध्यक्ष योगेश जैलिया ने बताया कि कोरोना महामारी में पीड़ित गरीबों की मदद के लिए दिनांक 7 जून को अजाक टीम अनाज मंडी स्थित कुछ झोपड़ियों में रह रहे दैनिक मजदूरी करने वाले गाड़िया लुहारों के पास पहुंची । जिला प्रवक्ता रामसिंह जाटव ने बताया कि गरीबी का जीवन जी रहे परिवारों को अजाक द्वारा 5 -5 किलो आटा ,500 – 500 ग्राम की मात्रा में शक्कर ,मूंग की दाल ,चावल ,नमक ,सरसों का तेल ,लाल मिर्च , हल्दी ,धनिया पाउडर , नहाने ,कपड़े धोने का साबुन निःशुल्क वितरित किये । अजाक द्वारा इन परिवारों की विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को निःशुल्क स्कूल पोशाक , जूते ,मौजे , कापियां ,पेन , स्कूल बैग आदि भी नि शुल्क वितरित किये जाने के जिला अध्यक्ष द्वारा घोषणा की गई है ।

अजाक के जिलाध्यक्ष योगेश जैलिया ने बताया कि अजाक टीम के कार्यकर्ता ऐसे गरीब परिवारों तक मदद के लिए पहुंच रहे है जिन्होंने परिवार का मुखिया महामारी में खोया है ओर परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ पड़ा है । अजाक के कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में प्रेरित कर रहे व हर सम्भव पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे परिवारों का सर्वे करवाकर इन्हें खाद्य सुरक्षा या बी पी एल में लाभान्वित करवाया जाए । पीड़ितों तक सहायता सामग्री पहुंचाने में आज अजाक के जिला उपाध्यक्ष रामचरण बौद्ध जिला प्रवक्ता रामसिंह जाटव ,अजाक के जिला सलाहकार रामकिशन बैरवा ,कार्यकर्ता संदीप इंदौरिया ने सहयोग किया ।
🙏🌹🙏
योगेश जैलिया
जिलाध्यक्ष ,अजाक
सवाई माधोपुर

देखें वीडियो https://youtu.be/Fk8COmgG02s

पोस्ट कोरोना महामारी में अजाक का””गरीब सहायतार्थ अभियान”” निरन्तर जारी है पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3zboU5t

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।