भारत में 60 दिनों बाद सक्रिय केसलोड 12 लाख (11,67,952) से कम।

भारत में 60 दिनों बाद सक्रिय केसलोड 12 लाख (11,67,952) से कम।

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 63,463 की कमी।

भारत में तीसरे दिन एक लाख से कम मामले दर्ज।

पिछले 24 घंटों में 94,052 नये मामले दर्ज किये गये।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,367 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले लगातार 28वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही।

अभी तक देश भर में कोविड संक्रमण से कुल 2,76,55,493 रिकवरी हो चुकी है।

रिकवरी दर में इजाफा, वह 94.77 प्रतिशत पहुंची।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 5.43 प्रतिशत है।

दैनिक पॉजीटिविटी दर 4.69 प्रतिशत, लगातार 17 दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम पर कायम है।

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 37.21 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।

भारत ने देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत टीके लगाने का आंकड़ा 24 करोड़ (24,27,26,693) के पार।

पोस्ट भारत में 60 दिनों बाद सक्रिय केसलोड 12 लाख (11,67,952) से कम। पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3xddLiN

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता