वन अधिकारी बौली ने किया बघेरे का किया रेस्क्यू

उपखंड बौंली के ग्राम डिडवाड़ी में वन्यजीव बघेरे द्वारा घायल करने की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बौली ने किया रेस्क्यू
क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत जैमन के साथ मय स्टाफ गांव डिडवाडी नया पुरा ढाणी मे पहुंचे,,,मौके पर वन्यजीव बघेरे पुष्टि करने के बाद उप वन संरक्षक सवाईमाधोपुर को सूचना दी जाकर रेस्कयू टीम रणथम्भौर को बुलवाया गया,,को साथ लेकर मौका मुआयना किया!
दिनांक 11-5-2021 को प्रातकाल सुबह करीबन 5:45 बजे एक ग्रामीण को जानवरो के बाडे मे वन्यजीव बघेरे ने घायल कर दिया गया,,,होहल्ला करने पर बघेरा छोडकर लकडियो के ढेर मे जा छुपा। ,,घायल को ईलाज के लिऐ cHC बौली लेकर ग्रामीण गये। ,रेस्कयू के दौरान बघेरा लकडी के ढेर से निकलकर 2 ग्रामीणो को घायल करते हुऐ तुडीघर मे घूस गया। ,रेस्कयू टीम से श्री राजवीर सिंह ने बघेरे को ट्रेन्कुलाईज कर रेस्कयू वाहन मे रखा ,
मौका कार्यवाही के दौरान रेन्जर बौली लक्ष्मीकांत जैमन,भूपेन्द्र सिंह जादौन ,राजवीर सिंह,रामराज मीना,केदार प्रसाद शर्मा ,राजू बैरवा,प्रहलाद सिंह ,जसकरण मीना,बालकृष्ण सैनी,प्रहलाद माली,केदार शर्मा लाखन सिंह आदि वनकर्मी मौके पर मौजूद रहे,,,पुलिस चौकी इंचार्ज खिरनी तेज सिंह मय स्टाफ उपस्थित रहे।

घायलो को उपचार बाद नियमानुसार मुआवजा राशि के प्रस्ताव वनविभाग द्वारा उच्चकार्यालय को भिजवाये जाऐंगे,,,

पोस्ट वन अधिकारी बौली ने किया बघेरे का किया रेस्क्यू पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3o88MNh

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।