ईदुल-फितुर एवं परशुराम जयंती पर घर से ही करें इबादत-पूजा पाठः कलेक्टर


अक्षय तृतीया पर होने वाले प्रत्येक विवाह की निगरानी अधिकारियों से करवाई जाएगी,
ईदुल-फितुर एवं परशुराम जयंती पर घर से ही करें इबादत-पूजा पाठः कलेक्टर
सवाई माधोपुर, 13 मई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 14 मई अक्षय तृतीया पर होने वाली शादियों पर विशेष निगाह रखें। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में ऑन लाइन पोर्टल पर पंजीकृत 878 शादियों में से 697 शादियां अक्षय तृतीया पर होने की सूचना है।
कलेक्टर ने संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इन शादियों के आयोजकों के पास जाकर उन्हें समझाने के निर्देश दिए है तथा कहा कि इस समय हालात खराब हैं, शादियों के आयोजन से सबके स्वास्थ्य को खतरा है। यदि कोई आयोजक फिर भी नहीं माने तो उसे बताये कि अधिकतम 11 लोगों की उपस्थिति में बिना किसी टेंट, हलवाई एवं भोज का आयोजन किए बिना शादी सम्पन्न करवाए तथा गाइडलाइन की पालना करें। गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर एक लाख रूपए का जुर्माना करने के साथ ही महामारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
जिला कलेक्टर ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से पत्रकार वार्ता में मीडियाप्रतिनिधियों ने आग्रह किया लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें। कलेक्टर ने यह भी बताया कि इन शादियों की निगरानी करने के लिए क्लस्टर बनाकर ब्लॉक एवं जिला स्तर से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो शादियों में गाइडलाइन की पालना की निगरानी करेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि गत 3-4 दिन मंे जिले में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है, रिकवरी दर बेहतर हुई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अभी हालात खराब है। अगर ग्रामीण क्षेत्र में शादी आयोजन हुए तो स्थिति और भी अधिक खराब होगी। उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम और तहसीलदार द्वारा मुस्लिम धर्मगुरूओं से सम्पर्क कर ईदुल फितुर का त्यौहार घर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने के लिये समझाइश की है। धर्म गुरूओं ने भी लोगों को इस संबंध में समझाईश की है।
घटने लगी पॉजिटिविटी दर, रिकवरी रेट बढीः कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर घटने लगी है। वहीं रिकवरी रेट बढने लगी है। प्रतिदिन चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों में कई उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने लगे है। गुरूवार को जिले में 1134 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 210 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। पॉजिटिव की दर 18.52 प्रतिशत रही। अच्छी एवं राहत भरी बात यह रही कि गुरूवार को पॉजिटिव आए केसों से लगभग दुगने 393 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर रिकवरी दर्ज की। अब जिले में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2918 है।
चिकित्सालय में संसाधनों की उपलब्धताः पत्रकार वार्ता में पीएमओ सवाई माधोपुर डॉ सुनील शर्मा एवं गंगापुर पीएमएओ डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि गंभीर अवस्था में आने वाले मरीज भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने से सही हुए है। गुरूवार को पिछले 24 घंटे में सामान्य चिकित्सालय से 32 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इसी प्रकार गंगापुर अस्पताल से 17 मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। उन्हांेंने बताया कि सवाई माधोपुर में कोरोना मरीजों के लिए 148 एवं गंगापुर में 70 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन, सिलेंडर एवं कंसंट्रेटर आदि के माध्यम से उपलब्ध है।
2137 वाहन सीज 18 हजार से अधिक चालानः पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा समझाईश के साथ सख्ती भी की जा रही है। धर्मगुरूओं के माध्यम सेे पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाईश कर घर पर रहने, मास्क लगाने की समझाईश भी की गई है। उन्होंने बताया कि 2137 वाहन सीज कर लगभग 15 लाख रूपए के चालान एमवी एक्ट में किए गए है। इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग के 18 हजार से अधिक चालान किए गए है। पुलिस अधीक्षक ने गाइड लाइन की पालना कर कोविड संक्रमण की चैन को तोडने के लिए आमजन से सहयोग का आग्रह किया।
पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने बामनवास क्षेत्र से अन्य प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने तथा चिकित्सकों के कार्यग्रहण के संबंध में सीएमएचओ से रिपेार्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि रिटायर्ड चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ चाहे वे सिविल के हो या आर्मी के उनकी सूची तैयार करें जिससे कोरोना के इस दौर में उनकी सेवाएं ली जा सके।
रिक्त पदों को टेंपरेरी बेसिस पर भरेः कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को टंेपरेरी बेसिस पर तत्काल भर्ती करने की प्रकिया पूरी करें। जिससे चिकित्सा सुविधा को और अधिक बेहतर किया जा सके। साथ ही प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाली चल चिकित्सा यूनिट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाएं। स्थानीय स्तर पर सीएचसी/पीएचसी में कोविड वार्ड शुरू कर मरीजों को उपचारित करने की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के संबंध में आरसीएचओ को निर्देशित किया तथा कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में प्रगति लाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करें।
पत्रकार वार्ता में जिला कलेक्टर ने जिले में उपलब्ध कोरोना बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेन्टिलेटर बेड, रेमडेसिविर आदि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ईदुल फितुर त्यौहार और अक्षय तृतीया पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, जैसे प्रोटोकॉल का पालन नही किया गया तो हम पुनः उसी भयावह स्थिति में प्रवेश कर जायेंगे। यह समय भावुकता का नही सतर्कता का है। हम सब मिलकर प्रयास करें तो जल्द ही इस कठिन समय को पार कर लेंगे।
पत्रकार वार्ता में वीसी के माध्यम से एडीएम गंगापुर नवरतन कोली, एडीएम सवाई माधोपुर डॉ सूरज सिंह नेगी, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, डॉ सुनील, डॉ दिनेश, सहित अन्य अधिकारी भी जुडे तथा उन्होंने जानकारी दी।

पोस्ट ईदुल-फितुर एवं परशुराम जयंती पर घर से ही करें इबादत-पूजा पाठः कलेक्टर पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/33CE59k

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।