कोरोना की चेन तोडने और गाइडलाइन की पालना के लिये विभागीय अधिकारी करें समन्वित प्रयास – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री 

कोरोना की चेन तोडने और गाइडलाइन की पालना के लिये विभागीय अधिकारी करें समन्वित प्रयास – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री 
जयपुर,12 मई। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा है कि कोरोना पीड़ितों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने एवं आमजन में चेतना जागृत करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना भी सुनिश्चित करें।
बुधवार को दौसा के सर्किट हाउस में आयोजित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन लागू किया गया है। इस लॉकडाउन को सफल बनाने एवं आमजन के जीवन को बचाने के लिए कोरोना की चेन को तोड़ना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों का सहयोग लेकर आमजन में चेतना जागृत करने का कार्य करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारी पर नियंत्रण के लिए घर-घर सर्वे कराएं तथा सर्दी, जुकाम, खांसी सहित अन्य बीमारियों की दवा मौके पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों की मांग के अनुसार दवाईयां समय पर उपलब्ध करवाई जाएं ।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिकराय में एंबुलेंस एवं चिकित्सा उपकरणों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। उन्हाेंने कहा कि आवश्यकतानुसार आगे भी प्रयास किये जाते रहेंगे।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल. के. बालोत ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष चौधरी ने जिले में कोरोना पीड़ितों, क्वारेंटाइन सेंटर एवं उपचार करने, दवाईयां उपलब्ध करवाने आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दौसा, नांगल राजावतान और सिकराय के उपखंड अधिकारियों तथा दौसा, लवाण एवं  सिकराय के विकास अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण के लिये की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान जिला परिषद, पंचायत समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पोस्ट कोरोना की चेन तोडने और गाइडलाइन की पालना के लिये विभागीय अधिकारी करें समन्वित प्रयास – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री  पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3bEa7GD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।