जिला कलेक्टर सिध्दार्थ सिहाग ने शनिवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण-गुढ़ाचंद्रजी

गुढ़ाचन्द्रजी
जिला कलेक्टर सिध्दार्थ सिहाग ने शनिवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया ओर चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के निर्देश दिए। शनिवार को जिला कलेक्टर सिध्दार्थ सिहाग ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में बनाए कोविड़ सेंटर का निरीक्षण किया और कोविड़ मरीज के पलंग पर डिस्पोजेबल बैड शीट लगाने के निर्देश दिए। 30 से ज्यादा संक्रमित मरीज वाले गांवो में लगातार मोनिटरिंग कर ज्यादा से ज्यादा जांच करने ओर गांवो में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेम्पलिंग करने के बीसीएमओ डॉ जगराम मीना को निर्देश दिए। अस्पताल आने वाले मरीजो की प्रतिदिन कोरोना जांच कराने और कोरोना संक्रमित मरीजो का तुरंत उपचार शुरू करने के निर्देश दिए। ब्लॉक के सभी गांवो में कोरोना संक्रमित मरीजो के डाटा उपलब्ध कराने के लिए लगातार मोनिटरिंग कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में प्रतिदिन की ओपीडी की डॉ आशीष वशिष्ठ से जानकारी ली और मरीजो को समय पर सही उपचार किए जाने के निर्देश दिए। गांवो में एएनएम के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम विकास अधिकारियों को भी जांच में सहयोग करने के कार्यक्रम अधिकारी शिवचरण मीना को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश मीना, कार्यक्रम अधिकारी शिवचरण मीणा, एसडीएम रामनिवास मीना, विकास अधिकारी ऋषि राज मीणा तहसीलदार हरसहाय मीना, गुढ़ाचन्द्रजी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगराम मीना भी साथ थे।

पोस्ट जिला कलेक्टर सिध्दार्थ सिहाग ने शनिवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण-गुढ़ाचंद्रजी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3tNjN7B

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।