सोना चांदी के कीमतों में आज आई भारी गिरावट, 9,000 रु तक सस्ता हुआ गोल्ड, चेक करे ताजा भाव

सोना चांदी के कीमतों में आज आई भारी गिरावट, 9,000 रु तक सस्ता हुआ गोल्ड, चेक करे ताजा भाव

बुधवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.18% गिरकर 47,548 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.60% गिरकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. उस हिसाब से तब से अब तक सोना करीब 9,000 रुपये सस्ता हो चुका है.

सोने की कीमतें: बुधवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.18% की गिरावट के साथ 47,548 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को सोना 47,640 प्रति 10 ग्राम के निशान पर बंद हुआ था.

चांदी की नई कीमतें: चांदी की कीमतों में भी आज भारी कमी दर्ज की गई है. चांदी वायदा 0.60% की गिरावट के साथ 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,832.73 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,834.30 डॉलर पर बंद हुआ. वहीं चांदी 0.6 प्रतिशत गिरकर 27.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.5 प्रतिशत फिसलकर 1,228.68 डॉलर पर आ गया.

खुद चेक करें सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

पोस्ट सोना चांदी के कीमतों में आज आई भारी गिरावट, 9,000 रु तक सस्ता हुआ गोल्ड, चेक करे ताजा भाव पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2Rdc7hU

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।