15ऑक्सीजन सिलेंडर व चार रैग्यूलेटर खंडीप चिकित्सालय के क्लब द्वारा भेट

15ऑक्सीजन सिलेंडर व चार रैग्यूलेटर खंडीप चिकित्सालय के क्लब द्वारा भेट

महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, देश कोरोना महामारी संक्रमण से जूझ रहा है। वही कोरोना महामारी से खण्डीप क्षेत्र में 35 लोग संक्रमित हुए जिसमें छह लोगों की मृत्यु हो गई। वही ऑक्सीजन की कमी से मरीज को रैफर दिया जाता था। कोरोना -19 को ध्यान में रखते हुए ह्यूरिष्टिक क्लब खण्ड़ीप के सदस्य भरतराज की स्मृति में क्लब के द्वारा गुरूवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय खण्डीप प्रभारी रामचरण मीणा को 15ऑक्सीजन के सिलेंडर भेट किए गए। ह्यूरिष्टिक क्लब अध्यक्ष राजवीर सिंह मीणा ने बताया कि खण्डीप निवासी स्वर्गीय भरतराज मीणा क्लब के सक्रिय सदस्य रहे थे। जिनका कोरोना महामारी से आकस्मिक निधन हो गया। उनकी  स्मृति में खण्डीप चिकित्सालय को 15 आक्सीजन से सिलेंडर दस लीटर के भरे हुए और 4 रेग्यूलेटर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उपजिला कलेक्टर वजीरपुर नरेन्द्र कुमार मीणा हॉस्पिटल प्रभारी रामचरण मीणा के समक्ष भेट किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली व उपजिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि गांव के ह्यूरिष्टिक क्लब द्वारा गांव के स्वास्थ्य चिकित्सालय के लिए सराहनीय कदम उठाया गया । ऐसे काम के लिए सभी संगठनों को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिससे गांव की समस्याओं का निराकरण हो सके। इस अवसर पर भंवरसिंह मीणा प्रधानाचार्य ,उदयसिंह, राजवीर, जलधारी, सुरेश चंद, प्रेमसिंह, अशोक, अजीत, निहालसिंह, मानसिंह, योगेंद्र,यादवेंद्र,अशोक ,खन्ना नाहरसिंह पूरा वाले, चिकित्सालय के चिकित्सक संजीव शर्मा, बत्ती लाल मीणा, बबलू मीणा , हेमराज मीणा , धर्मेंद्र कुमार मीणा ,राजेश कुमार मीणा, दिलीप कुमार गोयल, अफजल खान , बृजेश शर्मा और एएनएम सपना चौहान आदि उपस्थित रहे। 

पोस्ट 15ऑक्सीजन सिलेंडर व चार रैग्यूलेटर खंडीप चिकित्सालय के क्लब द्वारा भेट पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3y9Fylp

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।