बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी वाटिका में किया पौधरोपण

अगस्त क्रांति पखवाडे का शुभारंभ किया

बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी वाटिका में किया पौधरोपण

शाहपुरा -(मूलचन्द पेसवानी)

9 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा किये गये भारत छोडो आन्दोलन के अवसर पर आज शाहपुरा में गांधी जीवन दर्शन समिति ने अगस्त क्रांति पखवाडे का शुभारंभ किया। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ इसमें गांधी वाटिका विकसित कर पौधारोपण किया गया व संगोष्ठि का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद प्रतापसिंह बारहठ की मां माणिककंवर की मुर्तिं पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसी स्थान पर उद्यान को गांधी वाटिका रूप में विकसित करने के लिए उपस्थित लोगों ने शहर के प्रबुद्व लोगों की स्मृति में पौधे रोपित किये। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मीदत्त कांटिया, महात्मा गांधी के अजमेर प्रवास पर दुलार प्राप्त करने वाली पूर्व प्रधानाचार्य उमा व्यास, वरिष्ठ पत्रकार रहे दुष्यंत ओझा, केसरी सिंह बारहठ समिति के संयोजक रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह डांगी, का. जगदीश टेलर व कर्मचारी नेता ताराचंद पेसवानी की स्मृति में पौधे रोपित किये गये। 

प्रतापसिंह बारहठ सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने कहा कि 14 अगस्त को केसरी सिंह बारहठ की पुण्य तिथि पर भी स्मृति उद्यान में वृक्षारोपण किया जायेगा।

The post बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी वाटिका में किया पौधरोपण appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259a-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।