अगस्त क्रांति सप्ताह का शुभारंभ-सवाई माधोपुर

अगस्त क्रांति सप्ताह का शुभारंभ

सवाई माधोपुर 09 अगस्त 2020

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर में 9 से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जा रहा है । जिसका शुभारंभ आज जिला कलेक्टर द्वारा पौधारोपण कर किया गया । राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अगस्त क्राति सप्ताह के प्रथम दिन जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पौधारोपण किया गया । जहाँ 150 पौधे लगाकर इन्हें तारबंदी और ट्री गार्ड द्वारा सुरक्षित किया गया। इसे गांधी वाटिका का नाम दिया गया है। जिला कलेक्टर ने इस वाटिका की निरन्तर देखभाल, मानसून के बाद पानी देने, सौंदर्यकरण करने के सम्बंध में केन्द्र प्रभारी को निर्देश भी दिये। पौधारोपण कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहूनगर में भारत छोडो आंदोलन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि आजादी की लडाई में बडी संख्या में क्रांतिकारी शहीद हुये जिनका योगदान सदा स्मरणीय रहेगा। गांधीजी ने एक पूरी पीढी को आत्मबल के माध्यम से इतना मजबूत, इतना निडर बना दिया कि अंग्रेजों को अहसास हो गया कि यह वो भारत नहीं रहा, बहुत कुछ बदल गया है। अब यह देश राष्ट्र के रूप में उठ खडा हुआ है, इसको पराधीन बनाये रखना असम्भव है। यह गांधीजी थे जिन्होंने राष्ट्र की सामूहिक चेतना को विकसित किया। भारत छोडो आंदोलन के माध्यम से समाज का प्रत्येक तबका आजादी के लिये सडकों पर आ गया था । इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि भारत छोडो आंदोलन स्वाधीनता संघर्ष का सबसे महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट था। इस आंदोलन के तत्काल बाद अंग्रेज नहीं गये लेकिन इस आंदोलन ने ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत को आजाद करना ही होगा। भारत की स्वाधीनता में इस आंदोलन का बडा महत्व है और इस आंदोलन के माध्यम से गांधीजी ने बताया कि जहॉं आत्मबल है, वहीं सच्चाई है और जहॉं सच्चाई है, वहीं जीत है। अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत आज 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिला मुख्यालय से ब्लाक स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा । अगस्त क्रांति सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र मीणा, उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, सहायक निदेशक रमेश मीणा व बडी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

The post अगस्त क्रांति सप्ताह का शुभारंभ-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b9-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।