उपखण्ड़ अधिकारी से मिला दुकानदारों का प्रतिनिधि मण्डल-वज़ीरपुर

उपखण्ड़ अधिकारी से मिला दुकानदारों का प्रतिनिधि मण्डल

वजीरपुर, उपखण्ड़ कार्यालय पर मुख्य बाजार को खुलवाने के लिए दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीणा से मिलकर दुकानें खोलने के लिए बातचीत की। बातचीत के दौरान उपजिलाधिकारी वर्षा मीणा ने दुकानदारों को निरीक्षण कर कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधि मण्डल के ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि तीन दिवस पहले बाजार खुलवाने के लिए दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा था। जिसमें लिखा गया कि बाजार में एक कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हो जाने से जीरो मोबेलिटी लगाई गई। वही काॅनट्रेक्ट हिस्ट्री में आए 36 लोगों का चिकित्सा विभाग ने सैम्पल लिया। जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से परेशानी समाप्त हो गई, लेकिन बाजार अभी भी बंद रहने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई । इस समस्या के समाधान के लिए उपजिला कलेक्टर से भेंट की गई । उन्होंने आश्वासन दिया है कि उच्चाधिकारियों से बातचीत कर निराकरण करेंगे। इस अवसर पर राधामोहन गोयल,शीतल अग्रवाल,दीपक तमोली, गोपाल लाल गुप्ता, राकेश गोयनका, रामचरण,विजय गोयन, विष्णु छीपी, दिनेश शर्मा, मुकेश गुप्ता , चतुर्भुज गोयल आदि शामिल हुए। इधर उपजिला कलेक्टर वर्षा मीणा ने कहा कि इस संबंध में बाजार का निरीक्षण कर पुलिस प्रशासन और उच्चाधिकारियों से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा।

देखें वीडियो 👇👇👇👇

The post उपखण्ड़ अधिकारी से मिला दुकानदारों का प्रतिनिधि मण्डल-वज़ीरपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%96%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25a3%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।