जिले में 9 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा अगस्त क्रांति सप्ताह

बागडोली-: सवाई माधोपुर महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम आयोजनो की श्रृंखला में 9 से 15 अगस्त तक जिले भर में अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जाएगा। जिले में अगस्त क्रान्ति सप्ताह के दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि सप्ताह के शुभारंभ दिवस 9 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे जिला मुख्यालय की शहरी पीएचसी प्रांगण में 150 पौधे लगाकर गांधी वाटिका के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य ब्लॉक मुख्यालयों पर भी गाँधी वाटिका के तहत पौधरोपण किया जाएगा। इसी दिन सुबह 11 बजे महात्मा गांधी राज उच्च माध्यमिक स्कूल साहूनगर में भारत छोड़ो आंदोलन विषय पर संगोष्ठी होगी। वृक्षारोपण स्थल एवं संगोष्ठी के दौरान सोशल डिस्टेेंशिग की पूरी पालना करने के निर्देश भी दिए गए है।

सप्ताह के दूसरे दिन 10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला एवं उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सफाई का कार्य जिसमें एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड को जोड़ते हुए समाज सेवको को भी शामिल करते हुए किया जाएगा। 11 अगस्त को जिला एवं उपखंड स्तर पर सफाई कर्मियों एवं सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाई कर्मियोें का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा।
12 अगस्त को “पहला सुख निरोगी काया” के अंतर्गत सोशल मीडिया व एफएम रेडियो के जरिये हेल्थ विशेषज्ञों द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करने, 13 अगस्त को 150 कोरोना वारियर्स महिलाओं, विभिन्न वर्गों, डाक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि का सम्मान करने का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर पहाड़िया ने बताया कि 14 अगस्त को गौशालाओ पर आनलाईन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन एवं 15 अगस्त को “एक शाम देश के नाम” कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

The post जिले में 9 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा अगस्त क्रांति सप्ताह appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-15-%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-9-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-15-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता