T10 लीग 2019: दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट |

T10 लीग 2019: दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट |

आबुधाबी में चल रहे टी10 लीग 2019 के दूसरे दिन 3 मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 6 विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में कर्नाटक टस्कर्स ने दिल्ली बुल्स को 19 रनों से हराया और तीसरे मुकाबले में क्लंदर्स ने गत विजेता नॉर्दन वॉरियर्स को एकतरफा मुकाबले में 66 रनों से शिकस्त दी।

दूसरे दिन के बाद ग्रुप ए में कर्नाटक टस्कर्स 2 अंकों के साथ डेक्कन ग्लेडिएटर्स 2 अंकों के साथ दूसरे, दिल्ली बुल्स 2 अंकों के साथ तीसरे और बांग्ला टाइगर्स 0 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। ग्रुप बी में 3 अंकों के साथ क्लंदर्स पहले, नॉर्दन वॉरियर्स 2 अंकों के साथ दूसरे, आबुधाबी 1 अंक के साथ तीसरे और मराठा अरेबियंस 0 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉलिन इंग्रम (21 गेंदों में 37 रन) की शानदार पारी की बदौलत 108-5 का स्कोर बनाया। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने इस लक्ष्य को कप्तान शेन वॉटसन (25 गेंदों में 41) की तूफानी पारी की बदौलत एक गेंद श्रेष रहते हुए 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरे मुकाबले में कर्नाटक टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उपुल थरंगा (22 गेंदों में 48 रन) की तूफानी पारी की बदौलत 110-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम 91-8 का स्कोर बना पाई। 

तीसरे मुकाबले में क्लंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉम बैंटन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत (28 गेंदों में 53 रन) 112-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में नॉर्दन वॉरियर्स की टीम सिर्फ 46 रनों पर ही ढेर हो गई। सीकुगे प्रसन्ना (2 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट) को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

The post T10 लीग 2019: दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट | appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/t10-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%97-2019-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a5%80/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=t10-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2597-2019-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता