अन्तर विश्वविद्यालय टीम में चयन

गंगापुर सिटी 

अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्रा शोभा सिंह राजपूत पुत्री जगदीश सिंह राजपूत निवासी उर्जीणा (नादौती) एवं अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्रा सीमा गुर्जर पुत्री पदम सिंह गुर्जर निवासी हबीबपुर का खो-खो में अन्तर विश्वविद्यालयी महिला क्रीडा प्रतियोगिता में चयन हुआ है।

दोनो छात्राऐं कोटा विश्वविद्यालय कोटा की खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए अन्तर विश्वविद्यालयी खो-खो क्रीडा प्रतियोगिता डॉ. पंजाब राव देशमुख विश्वविद्यालय अकोला महाराष्ट जायेगी।

प्राचार्य अग्रवाल कन्या महाविद्यालय डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर एवं प्राचार्य अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डॉ. वेदपाल सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुऐ बताया कि महाविद्यालय छात्राओं के लिए शिक्षा के साथ साथ सहशैक्षिणक एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से छात्रा के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसके फलस्वरूप सितम्बर माह में आयोजित अन्तर महाविद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता जो कि किशनगंज में आयोजित की गई थी, जिसमें खो-खो प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं के उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर कोटा विश्वविद्यालय कोटा स्पोटर्स बोर्ड द्वारा छात्राओं का चयन किया गया है।

छात्रा का चयन होने पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता (धर्मकांटा), महामंत्री पंकज कुमार गुप्ता, महाविद्यालय सचिव गंगाप्रसाद गुप्ता (एडवोकेट), अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सचिव गोविन्द सहाय गुप्ता (मसावता वाले) सहित अन्य संस्थान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण ने हर्ष व्यक्त किया है। महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षिका सुश्री शिवानी शर्मा ने छात्राओं को तिलक लगाकर जीत के लिए प्रोत्साहित कर रवाना किया। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्राऐं शिक्षा के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही है।

The post अन्तर विश्वविद्यालय टीम में चयन appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%ae/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25ae

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।